राज्यPosted at: Jan 21 2025 1:32PM पंजाब में तरनतारन की सीमा पर ड्रोन बरामद
जालंधर, 21 जनवरी (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयास से तरनतारन सीमा पर एक ड्रोन बरामद किया गया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सीमा पर तैनात मजबूत तकनीकी जवाबी उपायों और बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस के कठोर प्रयासों से सीमा पार से तस्करी और अवैध ड्रोन की घुसपैठ के प्रयासों को विफल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी की, जिसमें तरनतारन जिले के गांव-डल से सटे एक खेत से सोमवार शाम को एक डीजेआई एयर 3 ड्रोन बरामद किया ।
ठाकुर. श्रद्धा
वार्ता