भारतPosted at: May 10 2025 8:35PM ईडी ने प्लैटिनम हर्न प्रा. लि. के मामले में छापे मारे, 6.30 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की
नयी दिल्ली, 10 मई (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालाय ( ईडी ) की मुंबई शाखा ने ‘टॉरेस ज्वेलरी’ ब्रांड नाम से कारोबार कर रही कंपनी मेसर्स प्लैटिनम हर्न प्रा. लि. के खिलाफ जांच के सिलसिले में छापे और तलाशी के दौरान 6.3 करोड़ रुपये नकद तथा आपत्तिजनक सामग्री एवं दस्तावेज जब्त किए हैं।
ईडी ने शनिवार को कहा कि इस मामले में चल रही जांच में धनशोधन निवारक अधिनियम( पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत शुक्रवार को मुंबई और सूरत में चार परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया।
ईडी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 6.30 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी है। मामले की जांच चल रही है।
मनोहर, यामिनी
वार्ता