राज्य » अन्य राज्यPosted at: Feb 12 2025 8:52PM बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में ईडी ने तीन स्थानों पर छापे मारे
कोलकाता 12 फरवरी (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में कथित राशन (पीडीएस) घोटाले के सिलसिले में हावड़ा सहित कम से कम तीन स्थानों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ईडी ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सहायता से कोविड काल के दौरान करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में हावड़ा के श्यामपुर में एक व्यवसायी परनेंदु जना के घर और कार्यालयों की तलाशी शुरू की। ईडी अधिकारी यहां पिछले चार घंटों से तलाशी ले रही है और जना और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
ईडी ने श्यामपुर के अलावा दो अन्य स्थानों हावड़ा जिले के जगतबल्लवपुर और दक्षिण 24 परगना जिले के संतोषपुर में भी छापे मारे।
अशोक
वार्ता