काहिरा, 27 जनवरी (वार्ता) मिस्र ने रविवार को गाजा पट्टी के लिए 305 ट्रकों का मानवीय सहायता काफिला भेजा।
मिस्र की कैबिनेट ने एक बयान में कहा कि ताह्या मिस्र फंड ने 305 ट्रकों का काफिला भेजा, जिसमें 4,200 टन खाद्य सामग्री और मानवीय सहायता के साथ जीवन रक्षक उपकरणों से लैस 11 एम्बुलेंस भी शामिल हैं।
मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली, जिन्होंने इस काफिले को रवाना करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, ने कहा कि यह फंड और नागरिक समाज संस्थाओं द्वारा गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए भेजा जा रहा पांचवां काफिला है।
संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय के अनुसार, मिस्र, कतर और अमेरिका की ओर से 19 जनवरी से शुरू किए गए इजरायल-हमास संघर्ष विराम के पहले छह दिनों में गाजा में 4,200 से अधिक सहायता ट्रक प्रवेश कर चुके हैं।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता