नयी दिल्ली, 16 जून (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि जब से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी है तब से यहां बिजली और पानी की व्यवस्था चरमरा गई है।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यहां कहा कि दिल्ली के अंदर जब से भाजपा की सरकार बनी है यहां पानी और बिजली की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। कुछ दिनों पहले राजधानी में बाारिश हुई, जगह-जगह पानी जमा हो गया, लेकिन इस विभाग को संभालने वाले पीडब्लयूडी मंत्री दिल्ली से बाहर थे।
श्री भारद्वाज ने कहा बिजली व्यवस्था की हालत यह है कि उपराज्यपाल के दफ्तर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने एक्स पर बताया कि उनके घर पर दो घंटे से बिजली नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर कई घंटों की बिजली कटौती की जा रही है।
आप नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के कामों को छोड़कर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में लगी है। राजधानी की जनता बिजली कटौती से परेशान हैं, लेकिन सरकार को कोई फिक्र ही नहीं है।
आजाद, उप्रेती
वार्ता