मुंबई, 21 मई (वार्ता) फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ का नया गाना ‘शंभू हर हर’ रिलीज़ हो गया है।
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और डेब्यूटेंट आकांक्षा शर्मा स्टारर केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ का नया गाना ‘शंभू हर हर’रिलीज़ हो गया है। इस गाने में सूरज पंचोली एक गहरे आध्यात्मिक अवतार में नजर आ रहे हैं, जो भगवान महादेव की ऊर्जा से ओतप्रोत दिखाई देते हैं।
‘शंभू हर हर’ गाने को दिग्गज गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है। 'शंभू हर हर' का संगीत, रचना, अरेंजमेंट और प्रोडक्शन मोंटी शर्मा द्वारा किया गया है। इसके बोल भी मोंटी शर्मा ने ही लिखे हैं। यह ऊर्जा से भरपूर आध्यात्मिक गीत पैनोरमा म्यूज़िक लेबल के तहत प्रस्तुत किया गया है।
प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ, कनु चौहान द्वारा चौहान स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित है। पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जा रही यह फिल्म एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर है, और 23 मई को दुनियाभर में दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है।
प्रेम
वार्ता