Thursday, Mar 27 2025 | Time 01:57 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


सभी को श्रेष्ठ मानव बनने व काम करने की जरूरत : रेखा

सभी को श्रेष्ठ मानव बनने व काम करने की जरूरत : रेखा

देहरादून, 11फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में मानव की भूमिका’ कार्यक्रम में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सभी को श्रेष्ठ मानव बनने और उस दिशा में काम करने की जरूरत है।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि मानव के विकास के लिये कुछ अधिकार समान रूप से उपलब्ध होने चाहिये। लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो इन अधिकारों अर्थात मानवाधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि हम सब एक श्रेष्ठ मानव बनने की और काम करे और उस तरफ अग्रसर हों, इसकी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस विश्व विद्यालय द्वारा यही पुनीत कार्य किया जा रहा है। जिनके द्वारा मनुष्य को मनुष्य बनने की प्रेरणा दी जा रही है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सार्थक कर रहा है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजिका पीके शारदा, वीके सोनिया, कैंट विधायक सविता कपूर, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

सुमिताभ.संजय

वार्ता

More News
उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम पर उठाये सवाल

उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम पर उठाये सवाल

26 Mar 2025 | 9:24 PM

नैनीताल, 26 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के घर से मिली करोड़ों की नकदी के मामले की जांच किसी स्वतंत्र निकाय और एजेंसी से कराने की मांग की है। साथ ही तब तक उन्हें न्यायिक कार्य से विरत रखने को कहा है। बार एसोसिएशन ने कोलेजियम पर भी सवाल उठाये हैं।

see more..
केंद्र ने तेलंगाना में एमएसपी पर बड़ी मात्रा में कपास खरीदा: किशन रेड्डी

केंद्र ने तेलंगाना में एमएसपी पर बड़ी मात्रा में कपास खरीदा: किशन रेड्डी

26 Mar 2025 | 9:19 PM

हैदराबाद, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक बार फिर गिरते बाजार मूल्यों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बड़ी मात्रा में कपास खरीद कर तेलंगाना के कपास किसानों को अपना समर्थन दिया है।

see more..