Thursday, Apr 24 2025 | Time 21:45 Hrs(IST)
मनोरंजन


51 वर्ष के हुये फरदीन खान

51 वर्ष के हुये फरदीन खान

मुंबई, 08 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता फरदीन खान आज 51 वर्ष के हो गये।

मुंबई में 08 मार्च 1974 को जन्में फरदीन खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता फिरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता, निर्माता, निर्देशक के रूप में अपना योगदान दिया है। उन्होंने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1998 में प्रदर्शित अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘प्रेम अगन’ से की। हालांकि कमजोर पटकथा के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुयी। वर्ष 2000 में फरदीन खान को रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में फरदीन खान ने संजीदा किरदार निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली।

फरदीन ने इसके बाद ‘लव के लिये कुछ भी करेगा’,’प्यार तूने क्या किया’, ‘हम हो गये आपके’, ‘कितने दूर कितने पास’, ‘ओम जय जगदीश’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों को कोई खास सफलता नही मिली। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘भूत’ में एक बार फिर से फरदीन को राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने का अवसर मिला। ‘भूत’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इस वर्ष उन्हें अपने पिता के साथ ‘जानशी’ में भी काम करने का अवसर मिला। हालांकि दुर्भाग्य से यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुयी।

वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म देव फरदीन खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है।इस फिल्म में फरदीन को अमिताभ बच्चन और ओम पुरी जैसे दिग्गज कलाकारो के साथ काम करने का अवसर मिला लेकिन फिल्म में अपने सधे हुये अभिनय से फरदीन ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म नो इंट्री फरदीन खान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।बोनी कपूर निर्मित इस फिल्म के जरिये फरदीन खान ने अपने कॉमिक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।नो इंट्री टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।इसी वर्ष फरदीन ने अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी के साथ शादी कर ली।

वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म हे बेबी फरदीन खान के करियर की अंतिम हिट फिल्म साबित हुयी।इसके बाद फरदीन ने डार्लिंग,जय वीरू,ऑल द बेस्ट,लाइफ पाटर्नर,एसिड फैक्ट्री जैसी फिल्मों में अभिनय किया लेकिन असफल रहे।वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दुल्हा मिल गया की असफलता के बाद फरदीन खान ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। फरदीन खान ने वर्ष 2024 में 14 साल के बाद अभिनय की दुनिया में कमबैक किया है। उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की। इसके बाद फरदीन खान ने इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म खेल खेल और विस्फोट में काम किया है।

प्रेम

वार्ता

More News
भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज

भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज

24 Apr 2025 | 6:02 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज हो गया है।

see more..
भूल चूक माफ का दूसरा गाना चोरी बाजारी रिलीज

भूल चूक माफ का दूसरा गाना चोरी बाजारी रिलीज

24 Apr 2025 | 6:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा गाना चोरी बाजारी रिलीज हो गया है।

see more..
मनीष पॉल ने वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई दी

मनीष पॉल ने वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई दी

24 Apr 2025 | 5:57 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) जानेमाने एंकर और अभिनेता मनीष पॉल ने वरूण धवन को जन्मदिन की बधाई दी है। मनीष पॉल ने अपने करीबी दोस्त वरुण धवन के जन्मदिन पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया, जिसमें उनकी गहरी दोस्ती की झलक साफ नजर आई। मनीष ने वरुण को ‘अलग मां से भाई’ और ‘मेरी जान’ कहते हुए अपने पोस्ट में उन दोनों के निजी मज़ाक, हँसी-ठिठोली और ज़िंदगीभर राज़ बाँटते रहने का वादा किया,जो उनकी सालों से चली आ रही दोस्ती की सच्ची गवाही है।

see more..
मां का प्रेम सीमाओं से परे होता है :सायली सालुंखे

मां का प्रेम सीमाओं से परे होता है :सायली सालुंखे

24 Apr 2025 | 5:51 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) सोनी सब के शो वीर हनुमान में देवी अंजनी की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे का कहना है कि मां का प्रेम सीमाओं से परे होता है और वह जीवन और मृत्यु की रेखा तक को पार कर सकता है।

see more..
नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' रिलीज

नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' रिलीज

24 Apr 2025 | 5:42 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' रिलीज हो गया है। गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियाल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को नवरत्न पांडे और दीया मुखर्जी पर फिल्माया गया है।

see more..