दुनियाPosted at: Feb 27 2025 6:52PM इंडोनेशिया के तेल रिफाइनरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
जर्काता 27 फरवरी (वार्ता) इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के सिलाकैप रीजेंसी में स्थित तेल रिफाइनरी के एक तेल टैंक में गुरुवार को आग लग गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वीडियो फुटेज में इंडोनेशिया की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी पीटी पर्टामिना द्वारा संचालित रिफाइनरी के एक तेल टैंक से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रांतीय अग्निशमन विभाग के सचिव अदे भक्ति अरियावान ने कहा कि आग इससे पहले की घटनाओं की तरह भीषण नहीं थी।
अग्निशमन विभाग के सचिव पर शिन्हुआ को बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है और अब इसे ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कई घंटे लग सकते हैं।”
उप्रेती, सोनिया
वार्ता/शिन्हुआ