Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:55 Hrs(IST)
भारत


दिल्ली के अपार्टमेंट में आग, सातवीं मंजिल से कूदने से दो बच्चों समेत तीन की मृत्यु

दिल्ली के अपार्टमेंट में आग, सातवीं मंजिल से कूदने  से दो बच्चों समेत तीन की मृत्यु

नयी दिल्ली, 10 जून (वार्ता) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार को आग लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब 10:00 बजे द्वारका सेक्टर 13 स्थित शब्द अपार्टमेंट की है। आग की लपटों में घिरे फ्लैट से जान बचाने के लिए करीब 35 साल के यश और उनके परिवार के दो अन्य

बच्चों ने सातवीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को तत्काल पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि आपकी इस घटना में यश की पत्नी और बड़े बेटे भी घायल हो गए। उनका का इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

बीरेंद्र.संजय

वार्ता