पार्लियामेंटPosted at: Feb 13 2025 8:04PM बजट सत्र का पहला चरण संपन्न

नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को 10 मार्च तक स्थगित कर दी गयी जिसके साथ ही संसद के बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो गया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित करने की घोषणा की।
उप सभापति हरिवंश ने सदन में केंद्रीय बजट 2़025-26 पर हुई चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब पूरा होने के साथ ही कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की।
संसद के बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। इसके बाद दाेनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा की गयी। वक्फ संशोधन विधेयक से संबंधित संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट विपक्ष के हंगामे के बीच गुरूवार को दोनों सदनों में पेश की गयी। आयकर विधेयक, 2025 को लोक सभा में पुर:स्थापित किया गया । बाद में विधेयक को समीक्षा और सिफारिश के लिये प्रवर समिति को भेज दिया गया।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हुआ था। बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा।
श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले कहा कि बजट सत्र के प्रथम चरण के दौरान अच्छे माहौल में चर्चा की गयी। सदन की कार्य उत्पादकता 112 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में 17 घंटे 23 मिनट तक सार्थक चर्चा की गयी और इसमें 173 सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह बजट पर 16 घंटे 13 मिनट तक चर्चा की गयी और इस दौरान 170 सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभायी।
सत्या संजीव
वार्ता