Thursday, Mar 27 2025 | Time 18:26 Hrs(IST)
पार्लियामेंट


बजट सत्र का पहला चरण संपन्न

बजट सत्र का पहला चरण संपन्न

नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को 10 मार्च तक स्थगित कर दी गयी जिसके साथ ही संसद के बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो गया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित करने की घोषणा की।

उप सभापति हरिवंश ने सदन में केंद्रीय बजट 2़025-26 पर हुई चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब पूरा होने के साथ ही कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की।

संसद के बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। इसके बाद दाेनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा की गयी। वक्फ संशोधन विधेयक से संबंधित संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट विपक्ष के हंगामे के बीच गुरूवार को दोनों सदनों में पेश की गयी। आयकर विधेयक, 2025 को लोक सभा में पुर:स्थापित किया गया । बाद में विधेयक को समीक्षा और सिफारिश के लिये प्रवर समिति को भेज दिया गया।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हुआ था। बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा।

श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले कहा कि बजट सत्र के प्रथम चरण के दौरान अच्छे माहौल में चर्चा की गयी। सदन की कार्य उत्पादकता 112 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में 17 घंटे 23 मिनट तक सार्थक चर्चा की गयी और इसमें 173 सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह बजट पर 16 घंटे 13 मिनट तक चर्चा की गयी और इस दौरान 170 सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभायी।

सत्या संजीव

वार्ता

More News
महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान, ट्रम्प के टैरिफ लगाने का होगा नकारात्मक असर: विपक्ष

महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान, ट्रम्प के टैरिफ लगाने का होगा नकारात्मक असर: विपक्ष

27 Mar 2025 | 5:28 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) विपक्षी सदस्यों विशेषकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्यों ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की कड़ी आलोचना करते हुये गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि इसमें बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने के लिए काेई उपाय नहीं किये गये हैं और राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है तथा अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाये जाने को देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

see more..
लोकसभा में उठी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की जांच की मांग

लोकसभा में उठी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की जांच की मांग

27 Mar 2025 | 3:47 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) लोक सभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य पुरुषोत्तम रूपाला ने देश के शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे उतार-चढ़ाव की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये गुरुवार को इसकी जांच कराए जाने की मांग की। भाजपा सदस्य ने कहा कि बाजार में अस्थिरता से मध्यम वर्ग के निवेशकों में भय का माहौल है।

see more..
शाह के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस खारिज

शाह के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस खारिज

27 Mar 2025 | 3:11 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस गुरुवार को खारिज कर दिया और कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण, बदले की भावना वाला और मीडिया में चर्चा कराने के लिए है।

see more..
मुस्लिम आरक्षण, फिल्मी हस्तियों की छवि का मुद्दा लोकसभा में उठा

मुस्लिम आरक्षण, फिल्मी हस्तियों की छवि का मुद्दा लोकसभा में उठा

27 Mar 2025 | 3:07 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) लोकसभा में सदस्यों ने गुरुवार को मुसलमानों को आरक्षण देने को संविधान के खिलाफ बताते हुए सरकार से सभी नागरिकों के लिए संविधान के अनुसार व्यवस्था बहाल करने और फिल्मी हस्तियों की छवि सोशल मीडिया के जरिए धूमिल करने का मुद्दा उठाया।

see more..
राणा सांगा के अपमान का मामला लोकसभा में उठा

राणा सांगा के अपमान का मामला लोकसभा में उठा

27 Mar 2025 | 2:59 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) महा प्रतापी राणा सांगा के बारे में राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा)के सदस्य की अपमानजनक शब्दावली का मामला गुरुवार को लोकसभा में उठा और इसकी कड़ी निंदा की गई।

see more..