Thursday, Jun 19 2025 | Time 14:31 Hrs(IST)
बिजनेस


फोर्स मोटर्स ने बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के साथ चेन्‍नई प्‍लांट में बनाया एक लाखवां इंजन

फोर्स मोटर्स ने बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के साथ चेन्‍नई प्‍लांट में बनाया एक लाखवां इंजन

चेन्नई 10 जून (वार्ता) बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के साथ अपनी साझेदारी में फोर्स मोटर्स ने आज चेन्नई स्थित अपनी अत्याधुनिक इंजन असेंबली यूनिट से 100,000वें इंजन के उत्‍पादन की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस विशेष इंजन को बीएमडब्ल्यू एक्स 5 मॉडल में लगाया गया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल 100,000 इंजन के निर्माण की सफलता को दर्शाती है, बल्कि इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता, साझा मूल्यों और 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति दोनों कंपनियों की मजबूत प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।

इस मौके पर आयोजित समारोह में फोर्स मोटर्स लिमिटेड और बीएमडब्ल्यू ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इनमें बीएमडब्ल्यू प्रोडक्शन नेटवर्क 2 (बीएमडब्ल्यू एजी) के उपाध्यक्ष मार्कस वोलेंस, बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्‍लांट चेन्नई के प्रबंध निदेशक थॉमस डोज और फोर्स मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया उपस्थित थे।

2015 में स्थापित चेन्नई यूनिट को विशेष रूप से भारत में बनी बीएमडब्ल्यू कारों की पूरी रेंज के लिए इंजन उत्पादन के लिए तैयार किया गया था। अत्याधुनिक ऑटोमेटेड लाइनों, कड़े गुणवत्ता मानकों, डिजिटल रूप से एकीकृत संचालन और अत्यधिक प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ यह यूनिट बीएमडब्ल्यू ग्रुप के वैश्विक विनिर्माण मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती है और भारत में इसके संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। बीते वर्षों में यह यूनिट बीएमडब्ल्यू ग्रुप की स्थानीयकरण रणनीति का एक अहम हिस्सा बन गई है, जो वैश्विक गुणवत्ता और स्थानीय क्षमताओं का उत्कृष्ट संयोजन पेश करती है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया और फोर्स मोटर्स के बीच यह सहयोग भारत-जर्मन औद्योगिक भागीदारी का बेहतरीन उदाहरण है। दोनों कंपनियों ने मिलकर उच्च-प्रदर्शन वाले पावरट्रेन तैयार किए हैं, जो भारत में बीएमडब्ल्यू के कुछ सबसे लोकप्रिय मॉडलों में लगाए जा रहे हैं। यह साझेदारी भारत में विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करने के व्यापक लक्ष्य को भी आगे बढ़ाती है। 100,000 वें इंजनों का सफल उत्पादन न केवल एक बड़ी औद्योगिक उपलब्धि है, बल्कि यह साझा दृष्टिकोण, सहयोग और बड़े पैमाने पर उत्कृष्ट कार्यान्वयन का प्रतीक है।

शेखर

वार्ता

More News
मतदाता सूची के अद्यतन के 15 दिन के अंतर जारी हो जाएगा मतदाता को फोटो पहचान-पत्र: चुनाव आयोग

मतदाता सूची के अद्यतन के 15 दिन के अंतर जारी हो जाएगा मतदाता को फोटो पहचान-पत्र: चुनाव आयोग

18 Jun 2025 | 11:42 PM

नयी दिल्ली, 18 जून (वार्ता) मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र (एपिक) का तेजी से वितरण सुनिश्चित करने के लिए, चुनाव आयोग (ईसीआई) ने नयी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रारंभ की है।

see more..