राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Oct 6 2024 5:09PM झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
रांची,06अक्टूबर (वार्ता)झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई ।
तबीयत बिगड़ने के बाद श्री सोरेन को जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया । श्री सोरेन आज साहिबगंज के भोगनाडीह जाने वाले थे लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह भोगनाडीह नहीं जा पाते।
श्री सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आज वीर भूमि भोगनाडीह में आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई खास बात नहीं है।
विनय
वार्ता