Monday, Jun 23 2025 | Time 18:09 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत

जयपुर 27 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिषभदेव थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि गुजरात में मजदूरी कर अपने गांव चणावदा लौट रहे मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार युवक को रिषभदेव के पास गत रात्रि बेकाबू अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो युवकों ने उदयपुर में एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

मृतकों की पहचान चणावदा निवासी राजेंद्र पिता लालू, विनोद पिता लक्ष्मण, डाल चंद एवं जालम चंद के रूप में की गयी है। सभी मृतक युवक चचेरे भाई बताये जा रहे हैं।

रामसिंह.श्रवण

वार्ता