Sunday, Jul 20 2025 | Time 22:04 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


गहलोत ने दी अध्यापक भर्ती लेवल-प्रथम के सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को बधाई

गहलोत ने दी अध्यापक भर्ती लेवल-प्रथम के  सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को बधाई

जयपुर 27 मई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अध्यापक भर्ती लेवल- प्रथम के जारी परिणाम में सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी है।

श्री गहलोत ने परिणाम जारी होने के बाद शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर कहा कि युवाओं के सम्मानजनक रोजगार और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने में महत्वपूर्ण बहुप्रतीक्षित रीट मेंस लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई।

उन्होंने कहा "हमारी कामना है कि आप सभी एक आदर्श शिक्षक बनकर देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सरकार इसी प्रकार परीक्षाओं के शुचितापूर्ण आयोजन कर पारदर्शी तरीके से रोजगार सृजन के लिए संलग्न है।"

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को अध्यापक भर्ती लेवल- प्रथम का परिणाम जारी कर दिया और इसके 21 हजार पदों पर 41 हजार 546 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

जोरा

वार्ता

More News
भाजपा हमेशा सत्ता में बना रहने के लिए बदलना चाहती है संविधान-डोटासरा

भाजपा हमेशा सत्ता में बना रहने के लिए बदलना चाहती है संविधान-डोटासरा

20 Jul 2025 | 9:40 PM

जयपुर, 20 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लागते हुए कहा है कि यह सब केवल इसलिए करना चाहते हैं कि संविधान बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग देश की सत्ता में हमेशा बने रहे।

see more..
वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें बचाव-राहत कार्य-भजनलाल

वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें बचाव-राहत कार्य-भजनलाल

20 Jul 2025 | 9:35 PM

जयपुर, 20 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जलभराव और नदियों तथा बांधों के जलस्तर में हुई वृद्धि के संबंध में रविवार को यहां उच्चस्तरीय समीक्षा की और उन्होंने प्रशासन को नागरिकों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ बचाव और राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया।

see more..