Sunday, Nov 16 2025 | Time 02:47 Hrs(IST)
खेल


गिल और पंत का शतक,भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

गिल और पंत का शतक,भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

चेन्नई 21 सितम्बर (वार्ता) शुभमन गिल (119 नाबाद) और रिषभ पंत (109) के बीच 167 रन की भागीदारी के बाद रविचंद्रन अश्चिन (63 रन पर तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने भाेजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे। दिन का खेल खत्म होने के समय नजमुल हुसैन शांतो 51 रन और शाकिब अल हसन पांच रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य 357 रन पीछे है जबकि भारत को जीत के लिये अब छह विकेट की दरकार है।

भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर हो गयी थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन की लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया।

आज के मैच का मुख्य आकर्षण शुभमन और रिषभ के शतक रहे। लंच के बाद मेहदी हसन मिराज को रिटर्न कैच देने से पहले रिषभ ने अपनी शतकीय पारी में 128 गेंद खेल कर 13 चौके और चार छक्के लगाये। पंत उस समय क्रीज पर आये थे जब भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों ने उन्होने गिल के साथ मिल कर अपने खास अंदाज में बांग्लादेशी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह उनके करियर का पांचवा शतक था।

पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आये केएल राहुल (22 नाबाद) के साथ मिलकर गिल ने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। गिल का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रुम में हलचल तेज हो गयी जिसके बाद भारतीय पारी के घोषित होने के कयास लगाये जाने लगे। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 243 मिनट क्रीज पर रह कर 176 गेंदे खेलीं और इस दौरान उन्होने 10 चौके और चार छक्के लगाये।

जाकिर हसन (33) और शादमन इस्लाम (35) ने बांग्लादेश के लिये सतर्क और तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिये 62 रन बटोरे। चायकाल के बाद भारत को पहली सफलता जाकिर के विकेट के रुप में मिली जब जसप्रीत बुमराह की गेंद को पुल करने के प्रयास में वह गली में खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गये। बाद में रविचंद्रन अश्विन ने एक के बाद एक शादमन इस्लाम,मोमिनुल हक (13) और मुशफिकर रहीम (13) के विकेट झटक कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया।

इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो आक्रामक अंदाज में बीच पिच पर अड़े रहे। वह अब तक अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगा चुके थे।

प्रदीप

वार्ता

More News

देश का भविष्य खेल के मैदानों और पुस्तकालयों से होकर निकलता है : यादव

15 Nov 2025 | 10:31 PM

अलवर, 15 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के फाइनल मुकाबलों में विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये। फाइनल मुकाबलों में कबड्डी, खो-खो, मुक्केबाजी, बेडमिंटन, योगा, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्सा-कस्सी, लंबी कूद, शॉट पुट, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल में खिलाडियों ने पूरे उत्साह के अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। .

see more..

अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, उद्घाटन मैच में ओडिशा की जीत

15 Nov 2025 | 10:14 PM

जगदलपुर, 15 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर शनिवार को खेल उत्साह से सराबोर हो गया जब लंबे समय से प्रतीक्षित अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ स्थानीय स्टेडियम में हुआ। .

see more..

टेनिस प्रीमियर लीग की रेस टू गोल्ड मास्टर्स दिल्ली में शुरू

15 Nov 2025 | 7:22 PM

नई दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) रेस टू गोल्ड मास्टर्स टूर्नामेंट का पहला चरण शनिवार को दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) में शुरू हुआ। दिल्ली में उत्तरी क्षेत्र से शुरू होकर, यह टूर्नामेंट तीन शहरों में खेला जाएगा, जिनमें गुजरात (22 और 23 नवंबर) और मुंबई (29 और 30 नवंबर) शामिल हैं, और यह टूर्नामेंट संबंधित राज्य टेनिस संघों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।.

see more..

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल और चार अन्य खिलाड़ियों को किया रिलीज

15 Nov 2025 | 6:56 PM

चंड़ीगढ़ 15 नवंबर (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स ने 2026 की नीलामी से पहले ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, जॉश इंग्लिस, आरोन हार्डी और प्रवीण दुबे को रिलीज कर दिया है।.

see more..

केकेआर ने आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को किया रिलीज

15 Nov 2025 | 6:51 PM

नयी दिल्ली, 15 नवम्बर (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मिनी नीलामी से पहले अपने खिलाड़ियों को रिलीज करके सबसे बड़ा बयान दिया। केकेआर के लिए लंबे समय से खेल रहे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर के साथ रिलीज कर दिया, जो पिछले साल मेगा नीलामी में उनकी सबसे बड़ी खरीदारी थी।.

see more..