Wednesday, Jun 25 2025 | Time 11:34 Hrs(IST)
खेल


सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध: रेखा गुप्ता

सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध: रेखा गुप्ता

नयी दिल्ली, 20 मई (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर खिलाड़ियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रीमती गुप्ता ने आज यहां तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली खेल-2025 के उद्घाटन के बाद कहा कि दिल्ली के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो उनके लिए अनिवार्य हैं।

उन्होंने कहा,“ हमने पिछली सरकारों के समय में देखा है कि दिल्ली के खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उन्हें अन्य राज्यों में जाकर अपना नाम पंजीकृत करवाना पड़ता था। हम युवाओं को खेलों की सभी सुविधाएं देंगे ताकि दिल्ली के खिलाड़ी दिल्ली के साथ रहें और दिल्ली का नाम रोशन करें।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनको आर्थिक सहयोग भी प्रदान करेगी। दिल्ली सरकार ने अपने खेल बजट को दोगुना किया है और खिलाड़ियों के पुरस्कार राशि को भी चार गुना किया है ताकि दिल्ली का खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में पिछड़ा न रहे।

उन्होंने कहा,“ मैं विकसित भारत की तर्ज पर विकसित दिल्ली को देखती हूं तो उसमें दिल्ली खेल के माध्यम से दिल्ली का नाम रौशन हो यह रास्ता अपनाना जरूरी है।”

मुख्यमंत्री ने कहा,“ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है। ऑपरेशन सिंदूर ने जो आतंकवादियों के साथ किया वह केवल सॉफ्ट बॉल थी। पिक्चर अभी बाकी है। उसके लिए यह है कि देश का हर नागरिक अपने आप को तैयार कर ले।”

आजाद,आशा, राम

वार्ता

More News
प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

24 Jun 2025 | 10:23 PM

लीड्स 24 जून (वार्ता) प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर (दो-दो विकेट) के झटको को झेलते हुए इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन मंगलवार को मैदान गिला होने के कारण खेल रोके जाने के समय चायकाल तक चार विकेट पर 269 रन बना लिये है। अभी उसे मैच जीतने के लिए 102 रन और बनाने है और छह विकेट उसके पास शेष है।

see more..