Friday, Jul 18 2025 | Time 19:06 Hrs(IST)
भारत


डीएसएसएसबी में स्थायी अध्यक्ष नियुक्त करे सरकार: कुमार

डीएसएसएसबी में स्थायी अध्यक्ष नियुक्त करे सरकार: कुमार

नयी दिल्ली 16 जून (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने प्रदेश सरकार से दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को पारदर्शी बनाने और स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की है।

डा. कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ज्ञापन भेजा है जिसकी एक प्रति उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी भेजी है।

डॉ. कुमार ने सोमवार को इस बात की जानकारी मीडियाकर्मियों को देते हुए सरकार से डीएसएसएसबी को पुनः सक्रिय और पारदर्शी बनाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए इसका स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया जाए, ठेका प्रणाली को खत्म किया जाए और सभी खाली पदों पर वरियता तथा पारदर्शिता के आधार पर शीघ्र नियुक्तियां की जाएं ताकि दिल्ली के युवाओं को न्याय और सम्मानजनक रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली के शिक्षा और चिकित्सा विभाग सहित कई अहम सरकारी महकमों में हजारों पद खाली पड़े हैं, लेकिन इन्हें भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में ही 20,000 से अधिक पद खाली हैं, जिन्हें या तो ठेके के माध्यम से अस्थायी कर्मचारियों से भर दिया गया है या फिर वर्षों से खाली पड़े हैं और स्थायीकरण की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाबी और उर्दू विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं लेकिन आठ महीने बीत जाने के बावजूद उनके परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के प्रति कभी गंभीरता नहीं दिखाई और अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वर्तमान सरकार भी उसी राह पर चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार महीनों में भाजपा सरकार ने भी रोजगार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

संतोष.संजय

वार्ता