Tuesday, Mar 25 2025 | Time 08:04 Hrs(IST)
बिजनेस


गोयल ने अमेरिका की ओर से शुल्क की चिंता छोड़ कर अपनी ताकत पर ध्यान देने को कहा

गोयल ने अमेरिका की ओर से शुल्क की चिंता छोड़ कर अपनी ताकत पर ध्यान देने को कहा

नयी दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यातकों को अमेरिकी में प्रशुल्क ऊंचा किए जाने की चिंताओं बजाय अपनी ताकत पर विचार करने और सरकार को ठोस सुझाव देने के लिए कहा है ताकि अमेरिकी के साथ व्यापार समझौते के बारे में अच्छी तरह बातचीत की जा सके।

उन्होंने उन्हें संरक्षणवादी मानसिकता से बाहर आने तथा उन्हें साहसपूर्ण , शक्ति और आत्मविश्वास के साथ विश्व से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। श्री गोयल गुरुवार को विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ बेहतर तरीके से बातचीत करने के लिए निर्यातकों को अपनी ताकत का ध्यान रखते हुए अपनी मांगों और हितों को साझा करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत और कई अन्य देशों के विरुद्ध ऊंचे प्रशुल्क लगाने की कारवाई की धमकियों से दुनिया भर के बाजारों में एक अलग तरह की अनिश्चिता पैदा हो गयी है।

श्री गोयल ने ईपीसी को अपनी संरक्षणवादी मानसिकता से बाहर आने के लिए आगाह किया तथा उन्हें साहसपूर्ण बनने तथा शक्ति और आत्मविश्वास की स्थिति से विश्व से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

वाणिज्य मंत्री ने ने बैठक में शामिल विभिन्न ईपीसी के प्रतिनिधियों और उद्योग जगत की वर्तमान वैश्विक चुनौतियों के बीच निर्यात के मामले में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनकी सराहना की और कहा कि चालू वित्त वर्ष में वस्तु और सेवा निर्यात मिल कर 800 अरब डारल से ऊपर हो जाएगा। उन्होंने उन्हें अगले साल के लिए 900 अरब डालर के सकल निर्यात का लक्ष्य दिया है।

श्री गोयल ने उन्हें याद दिलाया है कि बजट में निर्यात संवर्धन मिशन के लिए प्रावधान किया गया है, जिसमें विशेष रूप से नए उत्पादों, नए बाजारों और नए निर्यातकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने उद्योग से आग्रह किया है कि वे वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजनाओं को प्रभावी ढंग से आकार देने के लिए सुझाव लेकर आगे आएं।

बदलते वैश्विक परिदृश्य पर विचार करते हुए मंत्री ने सभी ईपीसी को आश्वस्त किया कि सरकार लगातार काम कर रही है और भारतीय निर्यातकों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने तथा देश के हितों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

द्विपक्षीय समझौतों पर चल रहे प्रयासों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार कई क्षेत्रों में एक साथ काम कर रही है और उनमें से प्रत्येक क्षेत्र का उद्देश्य भारतीय निर्यातकों के सर्वोत्तम हितों को सुनिश्चित करना है। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि कुछ देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों ( एफटीए ) के लिए चल रही बात चीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। उन्होंने आशा जताई कि इससे भारतीय निर्यातकों के लिए बेहतर अवसर पैदा होंगे और अधिक निवेश भी आएगा। मनोहर सैनी

वार्ता

More News
रुपये ने लगाई 44 पैसे की छलांग

रुपये ने लगाई 44 पैसे की छलांग

24 Mar 2025 | 10:01 PM

मुंबई 24 मार्च (वार्ता) विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश प्रवाह बढ़ने से शेयर बाजार में पिछले लगातार छह दिन से जारी तेजी की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 44 पैसे की छलांग लगाकर 85.54 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

see more..
आरबीआई ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के लिए संशोधित दिशानिर्देश किया जारी

आरबीआई ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के लिए संशोधित दिशानिर्देश किया जारी

24 Mar 2025 | 9:59 PM

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हितधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर मौजूदा प्रावधानों की व्यापक समीक्षा के बाद प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) के लिए संशोधित दिशानिर्देश आज जारी किए।

see more..
अमेजन इंडिया के 1.2 करोड़ से अधिक उत्पादों पर रेफरल शुल्क शून्य

अमेजन इंडिया के 1.2 करोड़ से अधिक उत्पादों पर रेफरल शुल्क शून्य

24 Mar 2025 | 8:09 PM

कोलकाता, 24 मार्च (वार्ता) ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार को देश भर में उसके प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने वाले लाखों छोटे कारोबारियों को को राहत देते हुए 300 रुपये से कम कीमत वाले 1.2 करोड़ से अधिक उत्पादों पर रेफरल शुल्क को शून्य करने की घोषणा की।

see more..
सेल की डिजिटल परिवर्तन के लिए साझेदारी

सेल की डिजिटल परिवर्तन के लिए साझेदारी

24 Mar 2025 | 7:34 PM

नयी दिल्ली, 24 मार्च,(वार्ता) महारत्न स्टील उत्पादक सार्वजनिक उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने कंपनी में एक व्यापक डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।

see more..