नयी दिल्ली, 19 जनवरी (वार्ता) प्रसिद्ध अभिनेत्री गुल पनाग और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान का समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि देश में “खेल और फिटनेस संस्कृति बनाने का यही एकमात्र तरीका है”।
इस अवसर गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में 500 से अधिक साइकिल चालाकों की अगुवाई करते हुए परगुल पनाग ने कहा, “मैं कई साल पहले जब से फिट इंडिया अभियान शुरू हुआ है, तब से इससे जुड़ा हुई हूं। यह भारतीय खेल प्राधिकरण की एक शानदार पहल है। मुझे लगता है कि फिट इंडिया अभियान ही एकमात्र तरीका है जिससे हम खेल और फिटनेस संस्कृति का निर्माण कर सकते हैं, जिससे भारत प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में और अधिक पदक जीत सकेगा। लेकिन हमें फिटनेस संस्कृति से शुरुआत करनी होगी। और संडे ऑन साइकिल एक शानदार पहल है। हम रविवार को आराम से साइकिल चलाने के लिए समय निकाल सकते हैं।”
उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर कहा, “सड़क सुरक्षा खास तौर पर साइकिल चालकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हर साल बड़ी संख्या में साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कुछ की मौत भी हो जाती है क्योंकि ऑटोमोबाइल चालक सड़क पर साइकिल चालकों के बारे में जागरूक नहीं होते हैं। साइकिल चालकों को हेलमेट और घुटने और कोहनी के गार्ड जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनने चाहिए। मैं सभी मोटर चालकों से आग्रह करूंगी कि वे सड़कों पर साइकिल चालकों के प्रति जागरूक रहें और उनका ख्याल रखें। कृपया सुरक्षित तरीके से साइकिल चलाएं।
विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने गोल्फ कोर्स रोड, एआईटी चौक, आर्य समाज रोड और मिलेनियम सिटी सेंटर से होते हुए लेजर वैली पार्क तक 20 किलोमीटर की राइड पूरी की। उन्होंने नारा दिया: “प्रदूषण को पंच और ड्रग्स को राइट हुक, क्योंकि रविवार को साइकिलिंग करनी है।”
उन्होंने कहा, “फिट इंडिया द्वारा यह एक बेहतरीन पहल है। मैं लंबे समय के बाद साइकिल चलाकर बहुत खुश हूं। साइकिल चलाने के कई फायदे हैं, जिसमें घुटनों की अच्छी स्थिति, मांसपेशियों की ताकत और सहनशक्ति में सुधार शामिल है, जो बेहतर गतिशीलता में मदद करता है। यह आपके दिल और फेफड़ों के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। चाहे आप युवा हों या बूढ़े, साइकिल चलाना समग्र स्वास्थ्य और स्वस्थ रहने के लिए फायदेमंद है।”
इस सप्ताह के राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग कार्यक्रम का विषय सड़क सुरक्षा था। इसकी शुरुआत पिछले महीने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की थी।
राम
वार्ता