दुनियाPosted at: Jan 27 2025 9:31AM हमास शुक्रवार तक तीन इजरायली बंधकों को करेगा रिहा
दोहा, 27 जनवरी (वार्ता) फिलिस्तीनी आंदोलन हमास, सैनिक एरबिल येहुद सहित तीन इजरायली बंधकों को शुक्रवार तक रिहा कर देगा और तीन अन्य बंधकों को भी शनिवार को रिहा किया जाएगा। कतरी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “मध्यस्थों के नेतृत्व में चल रहे प्रयासों के तहत, दोनों पक्षों के बीच एक सहमति बनी कि हमास अगले शुक्रवार से पहले बंधक एरबिल येहुद और दो अन्य बंधकों को सौंप देगा। हमास समझौते के अनुसार शनिवार को तीन अतिरिक्त बंधकों को भी सौंप देगा। इसके अलावा समझौते के पहले चरण के हिस्से के रूप में रिहा किए जाने वाले बंधकों की संख्या के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।”
सैनी
वार्ता.स्पूतनिक