खेलPosted at: Mar 15 2025 10:37PM हरमनप्रीत की कप्तानी पारी, मुबंई ने दिल्ली को दिया 150 रन का लक्ष्य

मुबंई 15 मार्च (वार्ता) हरमनप्रीत कौर (66) की कप्तानी पारी और नैटली सिवर-ब्रंट (30) के बीच 89 रन की भागीदारी की मदद से मुबंई इंडियंस ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के खिताबी मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा कर लिया।
ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर दिल्ली की मरीज़ान काप ने हेली मैथ्यूज़ (3) और यास्तिका भाटिया (8) की सलामी जोड़ी को जल्दी आउट कर मुबंई को करारे झटके दिये मगर कप्तान हरमनप्रीत और नैटली सिवर ने धैर्य दिखाते हुये दिल्ली के गेंदबाजों को मौका नहीं दिया और ढीली गेंदों पर प्रहार करते हुये स्कोरबोर्ड को चलाना जारी रखा। पारी के 15वें ओवर में सिवट-ब्रंट श्री चरणी की मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद को स्लॉग स्वीप करने के प्रयास स्क्वायर लेग पर खड़ी मिन्नू मनी को कैच थमा बैठी। उन्होने 28 गेंदो की अपनी संक्षिप्त पारी में चार बाउंड्री लगायी।
सिवर-ब्रंट के आउट होने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाते हुये रन गति पर नियंत्रण पा लिया। हरमनप्रीत का कीमती विकेट एनामेल सदरलैंड को मिला जब चौथे स्टंप पर फुलर गेंद पर कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में हरमनप्रीत ने डीप कवर के हाथों में कैच थमा दिया। अपनी अर्धशतकीय पारी में कप्तान ने नौ चौके और दो शानदार छक्के लगाये।
दिल्ली के लिये काप,जेस जानासन और श्री चरणी ने दो दो विकेट झटके जबकि हरमनप्रीत का बहुमूल्य विकेट सदरलैंड के खाते में आया।
प्रदीप
वार्ता