Wednesday, Jun 25 2025 | Time 11:19 Hrs(IST)
खेल


हरियाणा की तलवारबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन जीते तीनों स्वर्ण पदक

हरियाणा की तलवारबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन जीते तीनों स्वर्ण पदक

राजगीर, 15 मई (वार्ता) हरियाणा के एथलीटों ने गुरुवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में तलवारबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीन स्वर्ण पदक जीते।

आज यहां गुरुवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में हरियाणा के लड़कों ने सेबर टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जबकि लड़कियों ने एपी और फॉइल स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस प्रकार हरियाणा ने सात स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता समाप्त की। महाराष्ट्र ने दो स्वर्ण, दो रजत और तीन रजत पदक जीते। चंडीगढ़, तमिलनाडु और राजस्थान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीतकर इस संस्करण की तलवारबाजी प्रतियोगिता में शीर्ष पांच टीमों में जगह बनाई।

हरियाणा की लड़कियों की एपी टीम की कप्तान दीपांशी ने कहा, “हमारी टीम अपनी सफलता का श्रेय अपने कोचों के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन को जाता है। टीम स्पर्धा में यह मेरा लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है और मुझे अपनी लगातार जीत पर गर्व है।”

पुरुषों की कृपाण टीम के कप्तान उज्ज्वल ने कहा, “यह मेरा पहला खेलो इंडिया था और मैं टीम वर्क और दृढ़ संकल्प के माध्यम से स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए भाग्यशाली था। मैं अपने कोच कपिल, राजपाल यादव, नरेंद्र सिंह और सुरेश को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

हरियाणा के मुख्य कोच नरेंद्र सिंह ने कहा, “हमारे तलवारबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका असर हमारे नतीजों पर भी पड़ा। मुझे प्रत्येक तलवारबाज के दृढ़ संकल्प और मानसिकता पर गर्व है, जिसने यह उपलब्धि संभव बनाई।”

राम

वार्ता

More News
प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

24 Jun 2025 | 10:23 PM

लीड्स 24 जून (वार्ता) प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर (दो-दो विकेट) के झटको को झेलते हुए इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन मंगलवार को मैदान गिला होने के कारण खेल रोके जाने के समय चायकाल तक चार विकेट पर 269 रन बना लिये है। अभी उसे मैच जीतने के लिए 102 रन और बनाने है और छह विकेट उसके पास शेष है।

see more..