Tuesday, Apr 29 2025 | Time 22:48 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में पिस्टल और नशीले पाउडर के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जौनपुर में पिस्टल और नशीले पाउडर के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जौनपुर, 15 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेंकिग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस व 150 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर बरामद किया।

पुलिस उपाधीक्षक नगर देवेश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र अपने सहयोगियों के साथ रेलवे कालोनी के पास रोड पर चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति रसूलाबाद तिराहे की तरफ से भण्डारी स्टेशन की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही उसकी नजर पुलिस बल पर पड़ी व पीछे मुड़ कर तेज कदमों से भागना चाहा। संदेह होने पर पुलिस बल ने उस व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ लिया।

पकड़ा गया शहजादे कुख्यात अपराधी है जिसकी तलाशी में एक पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन के व 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 150 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ करने पर बताया कि यह नशीला पाउडर पुड़िया बनाकर बेचता व बेचवाता है। उसपर डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज है।

सं प्रदीप

वार्ता