Thursday, Apr 24 2025 | Time 06:20 Hrs(IST)
खेल


मैं हर समय मैदान में रहना चाहता हूं: ऋषभ पंत

मैं हर समय मैदान में रहना चाहता हूं:  ऋषभ पंत

नयी दिल्ली 15 मई (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि लंबे समय के बाद मैदान में आने पर मुझे हर किसी का समर्थन मिला और हर चीज पसंद आई। उन्होंने कहा कि मैं हर समय मैदान में रहना चाहता हूं।

लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाफ मिली जीत के बाद पंत ने कहा, “ हर कोई जानता था कि मैं डेढ़ साल बाद खेल रहा हूं। मैदान के बाहर मुझे वापसी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मैदान पर आने के बाद मुझे हर चीज पसंद आई। मैं अब इससे बिल्कुल भी दूर नहीं रहना चाहता। मैं हर समय मैदान पर रहना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए मैदान पर वापस आना शानदार अनुभव था। मुझे पूरे भारत में जिस तरह का समर्थन मिला वह अदभुत था। मैं यह देख कर काफी खुश था। मैं जहां भी खेलने गया, मुझे हर व्यक्ति से समर्थन मिला।

उन्होंने इस सत्र में टीम में कई तरह की समस्याओं पर कहा, “हमने सत्र की शुरुआत बहुत उम्मीद के साथ की थी। हालांकि कुछ खिलाड़ियों के चोट, कई उतार-चढ़ाव और कुछ खिलाड़ियों का बिमार हो जाना हमें महंगा पड़ा। हालांकि एक फ्रेंचाइजी के रूप में आप हर समय शिक़ायत नहीं कर सकते। आपके हाथ में जो कुछ भी है, उसका आपको सबसे अच्छा उपयोग करना होगा।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम प्लेऑफ बहुत करीब थे। जैसा कि आप देख सकते हैं कि आखिरी मैच तक देख हम प्लेऑफ के लिए करीबी मुकाबले में हैं। आप जानते हैं कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं, और कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। पिछला मैच में नहीं खेल सका। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अगर मैं खेला होता तो हम निश्चित रूप से जीत जाते लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास क्वालिफाई करने का बेहतर अवसर होता।”

उन्होंने कहा कि मैंने मैदान पर लगातार अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास किया। वह इस सत्र में 155.40 की स्ट्राइक रेट से 13 मैचों में 446 रन बनाते हुए वह दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष स्कोरर रहे।

राम

वार्ता

More News
जयपुर ओपन शतरंज में ईशान व अरिशा ने की जीत दर्ज

जयपुर ओपन शतरंज में ईशान व अरिशा ने की जीत दर्ज

23 Apr 2025 | 11:22 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में गुलाबी नगर जयपुर में जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम दौर में बुधवार को ईशान और अरिशा ने शानदार जीत दर्ज की।

see more..

23 Apr 2025 | 11:00 PM

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

23 Apr 2025 | 10:35 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने मैच अधिकारियों ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया मुम्बई इंडियंस को 144 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया मुम्बई इंडियंस को 144 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2025 | 10:32 PM

हैदराबाद 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 41वें मुकाबले में हाइनरिक क्लासन (71) और अभिनव मनोहर (43) की जोड़ी ने बुधवार को जूझारू पारी खेलते हुए छठे विकेट के लिये 99 रनों की साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद को संकट से निकालकर मुम्बई इंडियंस के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा।

see more..