Monday, Mar 24 2025 | Time 02:27 Hrs(IST)
खेल


इगा स्वितेक आस्ट्रेलिया ओपन में महिला एकल के चौथे दौर में

इगा स्वितेक आस्ट्रेलिया ओपन में महिला एकल के चौथे दौर में

मेलबर्न, 18 जनवरी (वार्ता) पोलैंड की इगा नतालिया स्वितेक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के तीसरे दौर में शनिवार को ब्रिटेन की एम्मा राडुकानु के खिलाफ 6-1,6-0 से आसान जीत दर्ज की।

विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए अमेरिकी ओपन में 2021 की चैंपियन राडुकानु को बड़ी ही आसानी से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उनकी आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने की महत्वाकांक्षायें प्रबल हो गयी है। इगा ने चार बार फ्रेंच ओपन और 2022 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था मगर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनका सफर अब तक सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सका है।

मैच के बाद पोलिश खिलाड़ी ने कहा, “ मैंने कुछ अच्छे शॉट लगाए। शुरू से ही मुझे आभास हो गया था कि मैं अच्छा खेल रही हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।”

इस बीच आठवीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो भी ओन्स जाबेउर को 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गई हैं। नवारो ने 2024 की शुरुआत से अब तक डब्ल्यूटीए स्तर पर 30 तीन सेट वाले मैच खेले हैं, जो इस अवधि में किसी भी खिलाड़ी से सबसे अधिक हैं। उधर, अमेरिका के 20 वर्षीय खिलाड़ी एलेक्स मिशेलसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रूस के करेन खाचानोव को 6-3, 7-6 (5), 6-2 से हराकर पुरुष एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया। मिशेलसन ने पहले दौर में स्टेफानोस सितसिपास को हराया था।

मिशेलसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हो रहा है। मैं बहुत खुश हूं। इसे बयां करने के लिए अभी मेरे पास बहुत शब्द नहीं हैं।”

प्रदीप

वार्ता

More News

23 Mar 2025 | 11:12 PM

see more..
निशानेबाजी में सुमेधा पाठक, तीरंदाजी में शीतल देवी और पावरलिफ्टिंग में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

निशानेबाजी में सुमेधा पाठक, तीरंदाजी में शीतल देवी और पावरलिफ्टिंग में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

23 Mar 2025 | 10:36 PM

नयी दिल्ली, 23 मार्च (वार्ता) खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण के चौथे दिन रविवार को निशानेबाजी में सुमेधा पाठक ने रुबीना फ्रांसिस को, तीरंदाजी में शीतल देवी ने ओडिशा की पायल नाग को हराया तथा पंजाब की पावरलिफ्टर जसप्रीत कौर ने राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ते हुए सुर्खियाँ बटोरीं।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य

23 Mar 2025 | 9:37 PM

चेन्नई 23 मार्च (वार्ता) तिलक वर्मा (31), सूर्यकुमार यादव (29) और दीपक चाहर (नाबाद 28) रनों की शानदार पारियों के दम मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 156 रनों का लक्ष्य दिया

see more..