मेलबर्न, 18 जनवरी (वार्ता) पोलैंड की इगा नतालिया स्वितेक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के तीसरे दौर में शनिवार को ब्रिटेन की एम्मा राडुकानु के खिलाफ 6-1,6-0 से आसान जीत दर्ज की।
विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए अमेरिकी ओपन में 2021 की चैंपियन राडुकानु को बड़ी ही आसानी से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उनकी आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने की महत्वाकांक्षायें प्रबल हो गयी है। इगा ने चार बार फ्रेंच ओपन और 2022 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था मगर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनका सफर अब तक सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सका है।
मैच के बाद पोलिश खिलाड़ी ने कहा, “ मैंने कुछ अच्छे शॉट लगाए। शुरू से ही मुझे आभास हो गया था कि मैं अच्छा खेल रही हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।”
इस बीच आठवीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो भी ओन्स जाबेउर को 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गई हैं। नवारो ने 2024 की शुरुआत से अब तक डब्ल्यूटीए स्तर पर 30 तीन सेट वाले मैच खेले हैं, जो इस अवधि में किसी भी खिलाड़ी से सबसे अधिक हैं। उधर, अमेरिका के 20 वर्षीय खिलाड़ी एलेक्स मिशेलसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रूस के करेन खाचानोव को 6-3, 7-6 (5), 6-2 से हराकर पुरुष एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया। मिशेलसन ने पहले दौर में स्टेफानोस सितसिपास को हराया था।
मिशेलसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हो रहा है। मैं बहुत खुश हूं। इसे बयां करने के लिए अभी मेरे पास बहुत शब्द नहीं हैं।”
प्रदीप
वार्ता