Saturday, Feb 8 2025 | Time 06:20 Hrs(IST)
image
भारत


आईआईटी दिल्ली ने फाइनेंस, सप्लाई चेन, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शुरू किये तीन नये प्रोग्राम

आईआईटी दिल्ली ने फाइनेंस, सप्लाई चेन, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शुरू किये तीन नये प्रोग्राम

नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सतत शिक्षा कार्यक्रम (सीईपी) के तहत तीन नये सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किये है।

आईआईटी दिल्ली ने इन प्रोग्रामों को टीमलीज एडटेक के सहयोग से शुरू किया है। इन प्रोग्रामों के नाम मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यक्रम प्रोग्राम, आपूर्ति श्रृंखला और संचालन विश्लेषण में कार्यकारी प्रबंधन प्रोग्राम और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम है। ये शॉर्ट प्रोग्राम डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) प्रारूप में लाइव, इंटरेक्टिव ऑनलाइन सेशन के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उद्योग संबंधित केस स्टडी ओर असाइनमेंट शामिल होगे।

दिल्ली आईआईटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यक्रम प्रोग्राम न्यूनतम 08 वर्ष के अनुभव वाला कोई भी स्रातक या डिप्लोमा धारक मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यक्रम प्रोग्राम के लिए पात्र है। पाठ्यक्रम की अंतिम तिथि 31 जनवरी है और इसकी फीस 4,13,000 रुपये (3,50,000 और 18 प्रतिशत जीएसटी) है, जिसका भुगतान तीन किस्तों में किया जा सकता है

आपूर्ति श्रृंखला और संचालन विश्लेषण में कार्यकारी प्रबंधन प्रोग्राम के लिए स्रातक की डिग्री वाला कोई भी उम्मीदवार पात्र है। आवेदन की प्रक्रिया 07 फरवरी को बंद हो जाएगी। इसका फीस 1.41.600 रुपये (1,20,000 और 18 प्रतिशत जीएसटी) है जिसे दो किस्तों में चुकाया जा सकता है।

वहीं, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के पास बीटेक, एमएससी, 10+2+3 डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन शुरू हो चुका है और 23 मार्च को समाप्त होगा। कोर्स की फीस 1,47,500 रुपये (1,25,000 और 18 प्रतिशत जीएसटी) है। इसे दो किस्तों में चुकाया जा सकता है।

इसके अलावा, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रोग्राम ओर सेमीकंडक्टर मेन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के प्रतिभागियों को दो दिवसीय कैंपस इमर्शन मिलेगा।

संतोष , जांगिड़

वार्ता

More News
कैबिनेट का निर्णय सफाई कर्मियों की सुरक्षित भविष्य में भी सहायक :शाह

कैबिनेट का निर्णय सफाई कर्मियों की सुरक्षित भविष्य में भी सहायक :शाह

07 Feb 2025 | 11:40 PM

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एमसीएसके) के कार्यकाल को तीन वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय सफाई कर्मियों की कार्य स्थिति में सुधार लाने के साथ-साथ उनके सम्मानजनक जीवन और सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने में भी सहायक होगा।

see more..
सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल तीन साल बढ़ा

सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल तीन साल बढ़ा

07 Feb 2025 | 10:29 PM

नयी दिल्ली, 07 फरवरी (वार्ता) सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए गठित सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल तीन साल बढ़ा दिया है।

see more..
स्किल इंडिया कार्यक्रम के पुनर्गठन को मंजूरी

स्किल इंडिया कार्यक्रम के पुनर्गठन को मंजूरी

07 Feb 2025 | 10:18 PM

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2022-23 से वर्ष 2025-26 की अवधि के लिए 8,800 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ स्किल इंडिया कार्यक्रम को जारी रखने और इसके पुनर्गठन को स्वीकृति दी है।

see more..
विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे जोन के गठन को मंजूरी

विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे जोन के गठन को मंजूरी

07 Feb 2025 | 10:16 PM

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) मंत्रिमंडल ने विशाखापत्तनम में प्रस्तावित दक्षिण तटीय रेलवे जोन के गठन के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दी।

see more..
आप नेताओं को प्रलोभन देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराएं केजरीवाल : सचदेवा

आप नेताओं को प्रलोभन देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराएं केजरीवाल : सचदेवा

07 Feb 2025 | 10:11 PM

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को कहा कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) के किसी भी प्रत्याशी के पास भाजपा की ओर से दलबदल करने के लिए सम्पर्क किया गया है, तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुरंत इस संबंध में पुलिस से सम्पर्क करें और प्राथमिकी दर्ज करायें।

see more..
image