नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सतत शिक्षा कार्यक्रम (सीईपी) के तहत तीन नये सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किये है।
आईआईटी दिल्ली ने इन प्रोग्रामों को टीमलीज एडटेक के सहयोग से शुरू किया है। इन प्रोग्रामों के नाम मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यक्रम प्रोग्राम, आपूर्ति श्रृंखला और संचालन विश्लेषण में कार्यकारी प्रबंधन प्रोग्राम और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम है। ये शॉर्ट प्रोग्राम डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) प्रारूप में लाइव, इंटरेक्टिव ऑनलाइन सेशन के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उद्योग संबंधित केस स्टडी ओर असाइनमेंट शामिल होगे।
दिल्ली आईआईटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यक्रम प्रोग्राम न्यूनतम 08 वर्ष के अनुभव वाला कोई भी स्रातक या डिप्लोमा धारक मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यक्रम प्रोग्राम के लिए पात्र है। पाठ्यक्रम की अंतिम तिथि 31 जनवरी है और इसकी फीस 4,13,000 रुपये (3,50,000 और 18 प्रतिशत जीएसटी) है, जिसका भुगतान तीन किस्तों में किया जा सकता है
आपूर्ति श्रृंखला और संचालन विश्लेषण में कार्यकारी प्रबंधन प्रोग्राम के लिए स्रातक की डिग्री वाला कोई भी उम्मीदवार पात्र है। आवेदन की प्रक्रिया 07 फरवरी को बंद हो जाएगी। इसका फीस 1.41.600 रुपये (1,20,000 और 18 प्रतिशत जीएसटी) है जिसे दो किस्तों में चुकाया जा सकता है।
वहीं, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के पास बीटेक, एमएससी, 10+2+3 डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन शुरू हो चुका है और 23 मार्च को समाप्त होगा। कोर्स की फीस 1,47,500 रुपये (1,25,000 और 18 प्रतिशत जीएसटी) है। इसे दो किस्तों में चुकाया जा सकता है।
इसके अलावा, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रोग्राम ओर सेमीकंडक्टर मेन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के प्रतिभागियों को दो दिवसीय कैंपस इमर्शन मिलेगा।
संतोष , जांगिड़
वार्ता