प्रयागराज,21 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अमर्यादित बयानबाजी करना समाजवादी पार्टी (सपा) की संस्कृति रहा है।
कृषि मंत्री शाही ने शनिवार को प्रयागराज के सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) में टिश्यू कल्चर लैब का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से कहा कि अमर्यादित बयानबाजी करना समाजवादी पार्टी (सपा) का कल्चर रहा है, धार्मिक स्थलों पर टिप्पणी करना और असंतुलित भाषा का प्रयोग कर हिंदू आस्था पर चोट पहुंचाना इनका मकसद रहा है।
उन्होंने तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने के प्रकरण में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के घटक दलों की हमेशा से यह मंशा रही है कि किस तरह हिंदू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाया जाए।
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व प्रयास किये है, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा हुआ है। प्रत्येक जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) तथा बड़े जिलों में दो केवीके स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दलहन उत्पादन 24 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 32.5 लाख मीट्रिक टन हो गया है, तिलहन उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शुआट्स को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 08 परियोजनायें स्वीकृत की गयी हैं जिसके लिये 10 करोड़ रूपये निर्गत भी किये गये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के मिशन ‘लैब-टू-लैण्ड’ के आधार पर कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों को कार्य करने की नसीहत दी। किसानों के लिये उच्च तापमान रोधी न्यूक्लियर सीड तैयार करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि किसानों को सरल टेक्नोलॉजी एवं तकनीकी हस्तांतरण के माध्यम से तैयार करने पर जोर दिया जाये, क्लस्टर लेवल पर फार्मिंग करायी जाये, टिश्यू कल्चर लैब में कम लागत पर पौध तैयार कर, किसानों तक पहुंचाया जाए जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके।
दिनेश, सोनिया
वार्ता