खेलPosted at: Jun 8 2025 11:15PM केएल राहुल और ईश्वरन के अर्धशतक से इंडिया ए ने मैच पर बनाई पकड़

नॉर्थैंप्टन 08 जून (वार्ता) केएल राहुल (51) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 61) रनों की पारियों की बदौलत इंडिया ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड लायंस को 327 के स्कोर पर समेट कर दूसरी पारी में खराब रोशनी के कारण मैच रोके जाने के समय तक तीन विकेट पर 137 रन बनान के साथ कुल 158 रनों की बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल (पांच) के रूप में गवां दिया। इसके बाद कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने केएल राहुल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। 22वें ओवर में इंडिया ए का दूसरा विकेट केएल राहुल (51) के रूप में गिरा। इसके बाद करुण नायर (15) रन बनाकर आउट हुये।
खबर लिखे जाने तक इंडिया ने 27.5 ओवर में खराब रोशनी के कारण मैच रोके जाने तक तीन विकेट पर 137 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 158 रनों की हो गई है। इंग्लैंड लायंस की ओर से क्रिस वोक्स,जॉर्ज हिल और एडवर्ड जैक ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड लायंस ने कल के तीन विकेट पर 192 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। खलील अहमद ने जॉर्डन कॉक्स (45) को आउटकर इंडिया ए को चौथी सफलता दिलाई। खलील का अगला शिकार जेम्स रू (10) बने। इसके बाद उन्होंने जॉर्ज हिल (शून्य) और क्रिस वोक्स (पांच) को आउट कर इंग्लैंड लायंस को झकझोर दिया। हालांकि पिछल्लु बल्लेबाजों ने इंडिया ए के गेंदबाजों को उलझाये रखा। मैक्स होल्डेन (सात) को तुषार ने आउट किया। फरहान अहमद (24) को नितीश कुमार रेड्डी ने आउट किया। 76वें ओवर की पांचवीं गेंद पर काम्बोज ने एडवर्ड जैक (16) को बोल्ड कर इंग्लैंड लायंस की पारी का 327 के स्कोर पर अंत किया। जॉश टंग (36) रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडिया ए की ओर से खलील अहमद ने चार विकेट लिये। अंशुल काम्बोज और तुषार देशपांड़े को दो-दो विकेट मिले। तनुष कोटियान और नितीश कुमार रेड्डी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता