Tuesday, Nov 11 2025 | Time 03:49 Hrs(IST)
खेल


भारत, अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में

भारत, अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में

न्यूयॉर्क 13 जून (वार्ता) अर्शदीप के नौ रन पर चार विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव नाबाद (50) की अर्धशतकीय और शिवम दुबे नाबाद (31) रनों की जुझारु पारियों के दम पर भारत बुधवार को टी-20 विश्वकप के 25वें मुकाबले में अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में पहुंच गया।

111 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 15 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये थे। विराट कोहली (शून्य) रोहित शर्मा (3) रन बनाकर आउट हुये। दोनों बल्लेबाजों को सौरभ नेत्रवलकर ने आउट किया। आठवें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में ऋषभ पंत (18) रन बनाकर आउट हुये उन्हें अली ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभाला और टीम को जीताकर दम लिया। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद (50) रनों की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 67 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। अर्शदीप सिंह को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने दो विकेट लिये। अली खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले नितीश कुमार (27) और स्टीवन टेलर (24) की पारियों के दम पर अमेरिका ने भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया था।

नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओर में तीन रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। शयन जहांगीर (शून्य), ऐंड्रियस गौस (2) अर्शदीप सिंह का शिकार बने। उसके बाद स्टीवन टेलर और कप्तान ऐरन जोंस ने पारी को संभालने का प्रयास किया। आठवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने ऐरन जोंस (11) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। नितीश कुमार ने 23 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली। उन्हें अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। कोरी एंडरसन (15), हरमीत सिंह (10) और जसदीप (2) रन बनाकर आउट हुये। शैडली वान शाल्कविक (11) रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने नौ रन देकर चार विकेट लिये। हार्दिक पांड्या ने 14 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

राम

वार्ता

More News

भारतीय पैरा जूडो टीम ने कजाकिस्तान में एशियन चैंपियनशिप में जीते पांच पदक

10 Nov 2025 | 7:20 PM

अस्ताना (कजाकिस्तान) 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय पैरा जूडो टीम ने कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते।.

see more..

जालंधर में शुरू हुई जूनियर और सीनियर पंजाब बैडमिंटन चैंपियनशिप

10 Nov 2025 | 7:11 PM

जालंधर, 10 नवंबर (वार्ता) पंजाब में जालंधर स्थित रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में सोमवार को जूनियर और सीनियर पंजाब बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में पंजाब के 23 जिलों से 350 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।.

see more..

संग्राम सिंह ने एमएमए एथलीटों को कुश्ती पर ध्यान देने की सलाह दी

10 Nov 2025 | 7:08 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूपी कॉमनवेल्थ हेवीवेट चैंपियनशिप विजेता संग्राम सिंह ने प्रोफेशनल मिश्रित मार्शल आर्ट्स (एमएमए) फाइटर्स बनने की इच्छा रखने वालों अगर सफल होना चाहते हैं तो उन्हें कुश्ती कौशल को बेहतर बनाना होगा।.

see more..

सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों को कोच उपलब्ध कराने वाले काबुनी के एआई स्पोर्ट टेक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की

10 Nov 2025 | 6:44 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और काबुनी के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली ने सोमवार को ब्रिटेन की एआई और स्पोर्ट्स टेक कंपनी काबुनी के भारतीयों खिलाड़ियों के लिए असली कोच की तरह अभ्यास को रिकॉर्ड कर उनके हर मूवमेंट रियल टाइम एनालिसिस करने वाले प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया।.

see more..

जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 124 रनों की दरकार

10 Nov 2025 | 5:58 PM

नयी दिल्ली 10 नवंबर (वार्ता) वंशज शर्मा (छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को दिल्ली की टीम को दूसरी पारी में 277 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक 55 रन पर दो विकेट गंवा दिये है और उसे जीत के लिए अभी 124 रनों की दरकार है।.

see more..