Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:27 Hrs(IST)
खेल


अंकगणित के हिसाब से भी भारी है भारत का पलड़ा

अंकगणित के हिसाब से भी भारी है भारत का पलड़ा

लखनऊ 07 मार्च (वार्ता) चैंपिंयंस ट्राफी में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत की जीत की सवा अरब उम्मीदों के बीच एक भारतीय प्रशंसक ने दावा किया है कि खेल में प्रधानता के साथ अंकों का खेल भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के विश्व चैंपिंयन होने की ओर इशारा कर रहा है।

भारतीय टीम के हर महत्वपूर्ण मैच से पहले अंकगणित से टीम की जीत हार का विश्लेषण करने वाले क्रिकेट प्रेमी श्रीकांत पोद्दार ने शुक्रवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि दुबई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने अपने अब तक खेले गये सभी चार मैच खासे अंतर से जीते है। खेल में प्रधानता के साथ भारतीय अंकों में भी प्रधानता रखते हैं।

उन्होने कहा “ यह कहना मुनासिब होगा कि दुबई में जो भी आया हमने उसकी नैया डुबाई है। भारत ने अपने चार मैच अलग अलग पिच पर खेले हैं और फाइनल में भारत को अलग पिच मिलेगी। रोहित की टीम के लिये यह कहा जाये कि हमारे लिये विकेट कोई भी हो, आंगन कोई भी है। हमे नाचना आता है और निसंदेह फाइनल में भारत का पलड़ा काफी भारी है।”

भारतीय प्रशंसक ने कहा “ सेमीफाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 362 रन लाहौर की पटरा पिच पर बनाये हैं। लाहौर के 362 दुबई के 260 रन बराबर है और अगर चेज करने की बात आयी तो इसमें भारतीयों को कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।”

गेंदबाजी की तारीफ करते हुये श्रीकांत ने कहा “ तीसरे मैच में विकेट बाद में जाकर स्लो हो रही थी। इसके बावजूद हमारे गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के चार बल्लेबाजों को एलबीडब्लू,दो को बोल्ड और एक को स्टंप आउट किया। मतलब जहां विकेट स्लो था,वहां हमने सात विकेट निकाले हैं। इसलिये जसप्रीत बुमराह के बिना हमारी गेंदबाजी को कमतर आंकना प्रतिद्वंदियों की बड़ी भूल होगी।”

भारतीय टीम पर अंकों की भी प्रधानता पर तर्क देते हुये उन्होने कहा “ चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत 19 फरवरी को हुयी थी जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जायेगा। अंग्रेजी का नवां अक्षर ‘आई’ है और ‘आई’ से इंडिया होता है। इसे देख कर लगता है कि भारत संभवत: यह चैंपियनशिप जीत जायेगा। इससे पहले चैंपियंस ट्राफी के जो आठ टूर्नामेंट हुये थे वो सिर्फ आठ साल में हुये थे और यह नवां संस्करण आठ साल के बाद हो रहा है। यह महत्वपूर्ण हैं।”

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमे साउथ अफ्रीका,आस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और इंडिया। अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार“सानी’ यानी इन चारों का कोई सानी नही है। सेमीफाइनल में इंडिया और आस्ट्रेलिया यानी ‘एआई’ खेली। ए का मतलब आर्टिफिशियल और आई का इंटेलीजेंस। आर्टिफिशियल सेमीफाइनल में नहीं चला जबकि इंटेलीजेंस चल गया। इसी तरह एक अन्य सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ। इसको एनएस भी कहा जा सकता है,मतलब नार्थ पोल और साउथ पोल। नार्थ पोल को ही हमेशा बड़ा माना गया है।

प्रदीप

वार्ता

More News
आस्ट्रेलिया ए से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

आस्ट्रेलिया ए से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

26 Apr 2025 | 11:36 PM

पर्थ, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद शनिवार को पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3-5 से हार गई।

see more..
लखनऊ ने दूसरे दिन जीते नौ स्वर्ण पदक

लखनऊ ने दूसरे दिन जीते नौ स्वर्ण पदक

26 Apr 2025 | 11:36 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ के खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025 के दूसरे दिन शनिवार को नौ स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। वहीं गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने तीन और वाराणसी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

see more..
प्रभसिमरन और प्रियांश के तूफान से पंजाब के 201 रन

प्रभसिमरन और प्रियांश के तूफान से पंजाब के 201 रन

26 Apr 2025 | 10:17 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) प्रभसिमरन सिंह (83) और प्रियांश आर्य (69) के बीच 120 रन की तूफानी शतकीय भागीदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 44वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य रखा।

see more..
कोलकाता के खिलाफ पहले बैटिंग करेगी पंजाब

कोलकाता के खिलाफ पहले बैटिंग करेगी पंजाब

26 Apr 2025 | 10:17 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 44वें मैंच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने शनिवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..