Monday, Nov 10 2025 | Time 06:21 Hrs(IST)
खेल


अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान से हारा भारत

अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान से हारा भारत

दुबई 30 नवंबर (वार्ता) सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान (159) की तूफानी शतकीय पारी और उस्मान खान (60) के साथ 160 रनों की भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप सी मुकाबले में शनिवार को भारत के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट में 281 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवरों में 238 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान की इस जीत में शाहजैब की भूमिका अहम रही। उन्होने एक छोर पर डट कर खेलते हुये भारतीय गेंदबाजों का साहस के साथ मुकाबला किया। अंडर 19 में पाकिस्तान की ओर से शाहजैब ने एक पारी में सर्वाधिक रनो और सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड बनाया है। उन्होने अपनी शतकीय पारी के दौरान 147 गेंद खेल कर दस छक्के और पांच चौके लगाये। पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में उन्हे समर्थ नागराज ने अपना शिकार बनाया।

283 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके तीन शीर्ष बल्लेबाज 11 ओवर के खेल में 51 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये। दवाब के इन क्षणों में निखिल कुमार (67) ने अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और छह चौके एवं तीन छक्के लगाकर टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। वह नवीद अहमद खान की गेंद पर स्टांप आउट हुये। निचले क्रम में मो एनान (30) ने दो चौके और दो छक्के लगा कर हार जीत के अंतर को कम करने की कोशिश की मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों की अनुशासन के साथ किये गये प्रदर्शन के चलते पूरी टीम आउट हो गयी।

पाकिस्तान के लिये अली रजा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि अब्दुल सुभान और फहम उल हक को दो दो विकेट मिले।

इससे पहले उस्मान ने अपने सलामी जोड़ीदार शाहजैब का बखूबी साथ दिया मगर उनके आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज अपनी टीम के लिये कोई खास योगदान नहीं दे सके। भारतीय गेंदबाज एक के बाद एक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को निपटाने में लगे थे जबकि दूसरे छोर पर शाहजैब उनकी धुनायी कर रहे थे।

शाहजैब और उस्मान के अलावा निजी स्कोर को दो अंकों तक ले जाने का साहस मो रियाजुल्लाह (27) ने दिखाया। भारत की ओर से नागराज ने 45 रन देकर पाक टीम के तीन विकेट चटकाये जबकि आयुष म्हात्र को दो विकेट मिले। अन्य दो विकेट युद्धजीत गुहा और किरण चोरमाले ने आपस में बांट लिये।

प्रदीप

वार्ता

More News

सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई सैकिया-नकवी की बैठक

09 Nov 2025 | 8:00 PM

दुबई, 09 नवम्बर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच मुलाकात हाल ही में हुई आईसीसी बैठकों से अलग हुई। .

see more..

अहमदाबाद और कोलकाता 2026 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की मेजबानी के लिए चुने गए

09 Nov 2025 | 7:51 PM

दुबई, 09 नवम्बर (वार्ता) अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स को चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आठ स्थलों पर अपनी मुहर लगा दी है।.

see more..

मुंबई के कियान और कृष अंतिम दो राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे

09 Nov 2025 | 7:12 PM

बेंगलुरु, 09 नवंबर (वार्ता) मुंबई के कियान शाह (रेयो रेसिंग) ने मेको एफएमएससीआई राष्ट्रीय रोटैक्स कार्टिंग चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में लगातार पांचवें और छठे राउंड में जीत के साथ अपना दबदबा बनाया। कृष गुप्ता (मुंबई और रेयो रेसिंग से) सीनियर वर्ग में अंतिम दो राउंड में क्रमशः तीसरे और दूसरे स्थान पर रहे।.

see more..

उप्र ने 535 पर पारी घोषित की, नागालैंड के 77 रन पर झटके चार विकेट

09 Nov 2025 | 6:49 PM

कानपुर, 09 नवंबर (वार्ता) माधव कौशिक (नाबाद 185), आर्यन जुयाल (140) और शिवम मावी (नाबाद 101/दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तरप्रदेश ने छह विकेट पर 535 रनों पर पारी घोषित करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड के 77 रन पर चार विकेट झटकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।.

see more..

नोवाक जोकोविच चोट के कारण एटीपी फाइनल्स से हटे

09 Nov 2025 | 6:22 PM

एथेंस, 09 नवंबर (वार्ता) पूर्व विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने एथेंस में फ़ाइनल में भाग लेने के कुछ ही घंटों बाद, चोट के कारण ट्यूरिन में होने वाले आगामी एटीपी फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया है।.

see more..