Thursday, Apr 24 2025 | Time 22:58 Hrs(IST)
मनोरंजन


इंडियन आइडल 15 की प्रतिभागी रितिका ने लता मंगेशकर से यादगार मुलाकात की थी

इंडियन आइडल 15 की प्रतिभागी रितिका ने लता मंगेशकर से यादगार मुलाकात की थी

मुंबई, 01 मार्च (वार्ता) इंडियन आइडल 15 की प्रतिभागी रितिका में महान गायिका लता मंगेशकर के साथ यादगार मुलाकात की थी।

इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इंडियन आइडल सीज़न 15 दर्शकों को एक संगीतमय सफर पर ले जाएगा, जिसमें ‘100 साल मदन मोहन के नाम’ नामक विशेष एपिसोड प्रस्तुत किया जाएगा। इस खास मौके पर शो में शबाना आजमी, अंजलि आनंद, शालिनी पांडे, मनोज मुंतशिर और नितिन मुकेश जैसी मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। वहीं, ‘आइडल की बसंती’ के नाम से मशहूर रितिका राज अपनी सुरीली आवाज़ से सभी का दिल जीत लेंगी। वह ‘आप की नजरों ने समझा’ और ‘मिलो न तुम तो हम घबराएं’ जैसे सदाबहार गीतों को गाकर जजों को मंत्रमुग्ध कर देंगी।

इतना ही नहीं, रितिका की भारतीय संगीत जगत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर से हुई मुलाकात की दिलचस्प कहानी इस एपिसोड को और भी खास और मनोरंजक बना देगी। रितिका ने इस मुलाकात को याद करते हुए कहा, "मेरे पास 13 साल की उम्र की एक तस्वीर है, जिसमें मेरा सिर लता जी की गोद में रखा हुआ है। जब वह कमरे में आईं, तो ऐसा लगा जैसे उनके चारों ओर एक दिव्य आभा हो। उन्होंने हमसे ‘नमस्कार’ किया और हमें बैठने के लिए कहा, साथ ही हमें सहज महसूस कराने के लिए बोलीं कि हम उनसे घबराएं नहीं। मात्र दो घंटे में उन्होंने हमें बहुत कुछ सिखाया और यह भी बताया कि रिकॉर्डिंग कैसे होती है। उन्होंने हमारे लिए समोसे भी लाए। हम सभी उनके सामने खाने को लेकर झिझक रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा, 'मैं भी सबकुछ खाती हूं, तो तुम लोगों को भी खाना चाहिए।'"

रितिका का मानना है कि महान गायकों से मिलना उनके जीवन की सबसे बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि भविष्य में मैं कितनी सफल होऊंगी, लेकिन मैं खुद को पहले ही सफल मानती हूं, क्योंकि मुझे दो सरस्वती मां का आशीर्वाद मिला है - लता जी और श्रेया जी।"

इंडियन आइडल 15 हर शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होता है।

प्रेम

वार्ता

More News
भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज

भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज

24 Apr 2025 | 6:02 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज हो गया है।

see more..
भूल चूक माफ का दूसरा गाना चोरी बाजारी रिलीज

भूल चूक माफ का दूसरा गाना चोरी बाजारी रिलीज

24 Apr 2025 | 6:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा गाना चोरी बाजारी रिलीज हो गया है।

see more..
मनीष पॉल ने वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई दी

मनीष पॉल ने वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई दी

24 Apr 2025 | 5:57 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) जानेमाने एंकर और अभिनेता मनीष पॉल ने वरूण धवन को जन्मदिन की बधाई दी है। मनीष पॉल ने अपने करीबी दोस्त वरुण धवन के जन्मदिन पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया, जिसमें उनकी गहरी दोस्ती की झलक साफ नजर आई। मनीष ने वरुण को ‘अलग मां से भाई’ और ‘मेरी जान’ कहते हुए अपने पोस्ट में उन दोनों के निजी मज़ाक, हँसी-ठिठोली और ज़िंदगीभर राज़ बाँटते रहने का वादा किया,जो उनकी सालों से चली आ रही दोस्ती की सच्ची गवाही है।

see more..
मां का प्रेम सीमाओं से परे होता है :सायली सालुंखे

मां का प्रेम सीमाओं से परे होता है :सायली सालुंखे

24 Apr 2025 | 5:51 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) सोनी सब के शो वीर हनुमान में देवी अंजनी की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे का कहना है कि मां का प्रेम सीमाओं से परे होता है और वह जीवन और मृत्यु की रेखा तक को पार कर सकता है।

see more..
नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' रिलीज

नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' रिलीज

24 Apr 2025 | 5:42 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' रिलीज हो गया है। गाना 'पहिला पसंद बाड़ा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियाल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को नवरत्न पांडे और दीया मुखर्जी पर फिल्माया गया है।

see more..