दुनियाPosted at: Mar 16 2025 9:53AM इंडोनेशिया मई में ओआईसी की उच्चस्तरीय संसदीय बैठक की करेगा मेजबानी
जकार्ता, 16 मार्च (वार्ता) इंडोनेशिया मई में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों की 19वीं उच्च स्तरीय संसदीय बैठक की मेजबानी करेगा। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी अंतरा ने शनिवार को सांसद मर्दानी अली सेरा के हवाले से दी।
इंडोनेशिया के प्रतिनिधि सभा के अंतर-संसदीय सहयोग एजेंसी के अध्यक्ष सेरा ने कहा कि “हमें अपने प्रत्येक देश में संस्थागत मजबूती एवं सुशासन का निर्माण करना होगा। क्योंकि अगर सुशासन होगा तो संस्थाएं मजबूत होंगी और हम एक ऐसे देश का निर्माण करेंगे जिसे दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी”
इस कार्यक्रम का आयोजन 12-15 मई को जकार्ता में “सुशासन एवं मजबूत संस्थान” विषय पर किया जाएगा।
अभय
वार्ता