Saturday, Jul 19 2025 | Time 14:40 Hrs(IST)
राज्य


वडोदरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस

वडोदरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस

वडोदरा, 06 जून (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा मण्डल द्वारा गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस-2024 मनाया गया ।

मंडल रेल प्रवक्ता इसके तहत वडोदरा मण्डल के अधीन आने वाले समपार फाटकों को पार करते समय बरतने वाली सावधानियों के लिये सड़क उपयोगकर्ताओं तथा उस क्षेत्र के आसपास रहने वाले नागरिकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा मोटर व्हिकल एक्ट 1988 की धारा 131, रेलवे एक्ट 1989 की धारा 160 तथा 161 में वर्णित उपबंधों के बारे में समझाया गया ।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी लेफ़्टिनेंट धर्मेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि लेवल क्रासिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रति वर्ष छह जून को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर भी सड़क उपयोगकर्ताओं तथा उस क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

रेलवे समपार फाटक बंद होते समय तथा बंद होने के बाद रुकिये, गेट बूम से छेड़छाड़ न करें, गेट खुलने के बाद ही उसे पार करें, गेट पार करते समय मोबाइल फोन / इयर फोन का उपयोग न करें और जल्दीबाजी में अपनी जान खतरे में न डालें।

सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अमित रंजन के अनुसार इस अभियान के दौरान मंडल के छह अतिसंवेदन शील समपार फाटकों पर बैनर प्रदर्शित करके संरक्षा विभाग, सुरक्षा विभाग, इंजीनियरिंग ,सिगनल एवं दूरसंचार तथा नागरिक सुरक्षा दल के द्वारा सड़क उपभोगकर्ताओं को जागृत किया गया। इस दौरान ऑटो रिक्शा के द्वारा भी उसके चारो तरफ बैनर प्रदर्शित करके जागरूकता अभियान चलाया गया तथा उनके बीच पैम्फलेट बांटे गये।

अनिल.श्रवण

वार्ता