Tuesday, Nov 18 2025 | Time 13:03 Hrs(IST)
दुनिया


पाकिस्तान के कुछ शहरों में इंटरनेट सेवाएं बाधित

पाकिस्तान के कुछ शहरों में इंटरनेट सेवाएं बाधित

इस्लामाबाद, 06 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान में महीनों तक सीमित बैंडविड्थ की समस्या से जूझने के बाद यहां के इंटरनेट सेवायें बाधित रहीं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेलुलर मोबाइल प्रदाताओं में से एक के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा,“वेब प्रबंधन प्रणाली को अपग्रेड करने के परिणामस्वरूप देश पहले से ही सीमित बैंडविड्थ का अनुभव कर रहा है।”

पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया आउटलेट डॉन के मुताबिक, नौ गीगाबाइट तक के इंटरनेट ट्रैफिक को संभालने के लिए सिस्टम में सुधार किया जा रहा है।

पीटीआई समर्थकों के शनिवार दोपहर तक इस्लामाबाद छोड़ने के कारण पूरे देश में इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवा बाधित होने की खबरें थीं।

नेटब्लॉक्स का दावा है कि पिछले दिन रावलपिंडी, इस्लामाबाद, कराची और लाहौर से व्हाट्सएप सेवाओं में व्यवधान की खबरें मिलीं।

इस्लामाबाद और रावलपिंडी शहरों में शुक्रवार सुबह से सेलुलर और मोबाइल डेटा सेवाओं के निलंबन से ऑनलाइन बैंकिंग, राइड-हेलिंग और खाद्य वितरण सेवाओं सहित बुनियादी सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, पंजाब प्रशासन ने प्रांत के प्रमुख शहरों में सेलुलर सेवाओं को निलंबित करने के लिए भी कहा था, लेकिन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया था।

पीटीए प्रवक्ता ने कहा,“सुरक्षा एजेंसी की धमकियों को लेकर काफी चिंताएं हैं, इसलिए रावलपिंडी जिले और इस्लामाबाद के शहरी इलाकों में सेलुलर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।”

उन्होंने कहा कि दूरसंचार नियामक सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर सेलुलर सेवाओं को निलंबित कर देता है। पीटीए किसी भी सुरक्षा एजेंसी से विवरण या सुरक्षा खतरे की प्रकृति के बारे में पूछने के लिए अधिकृत नहीं है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया गया क्योंकि पंजाब के किसी भी शहर में ऐसा कोई खतरा नहीं था।

समीक्षा.संजय

वार्ता

More News

जापान ने कूटनीतिक तनाव में कमी लाने के लिए शीर्ष विदेशी अधिकारी को चीन भेजा

18 Nov 2025 | 8:40 AM

टोक्यो/बीजिंग, 18 नवंबर (वार्ता) जापान ने चीन से बढ़ते द्विपक्षीय तनाव के बीच अपने विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी को चीन भेजा है जिससे तनाव को कम किया जा सके। यह कदम टोक्यो और बीजिंग के बीच राजनीतिक मतभेद के बाद उठाया गया है जिसके बाद दोनों एशियाई शक्तियों के बीच संक्षिप्त सैन्य एवं कूटनीतिक टकराव शुरू हो गई थी।.

see more..

बंगलादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को विशेष अदालत ने सुनायी मौत की सजा, हसीना ने कहा -फैसला राजनीति से प्रेरित, यूनुस ने कहा -कोई भी कानून से ऊपर नहीं

17 Nov 2025 | 11:18 PM

ढाका / नयी दिल्ली 17 नवम्बर (वार्ता) बंगलादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश की विशेष अदालत 'अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने पिछले वर्ष जुलाई में हुए व्यापक विद्रोह के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोप में मौत की सजा सुनायी है। फैसला सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुनाया गया।.

see more..

बंगलादेश में मोहम्मद युनूस ने कहा, फैसला महत्वपूर्ण, कानून से ऊपर कोई नहीं

17 Nov 2025 | 10:52 PM

ढाका, 17 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मुहम्मद यूनुस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई गई सज़ा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह फैसला इस बात को पुष्ट करता है कि कोई भी चाहे वह कितनी भी शक्ति रखता हो, लेकिन क़ानून से ऊपर नहीं है।".

see more..

बंगलादेश हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत को औपचारिक पत्र भेजेगा

17 Nov 2025 | 10:33 PM

ढाका, 17 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह आपराधिक मामले मेें दोषी करार दी गईं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल की स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार को औपचारिक रूप से एक पत्र भेजेगा।.

see more..

शेख हसीना को तत्काल सौंंपे भारत , बंगलादेश सरकार ने किया आग्रह

17 Nov 2025 | 10:13 PM

ढाका/ नयी दिल्ली, 17 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को भारत सरकार से आग्रह किया कि वह आपराधिक मामले मेें दोषी करार दी गईं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को बंगलादेशी अधिकारियों को सौंप दे। मंत्रालय ने यह आग्रह 'अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण' के इन दोनों को जुलाई नरसंहार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद किया।.

see more..