मिर्जापुर ,12 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सामाजिक समरसता पर जोर देते हुये कहा कि समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करना जरूरी है।
राज्यपाल जिले के आदिवासी बहुल हलिया के पंचशील महाविद्यालय में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र और स्वच्छता प्रतिष्ठा की चाबी वितरित करने पहुंचीं। उन्होंने बैंक सखी योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन और बैंकिंग प्रशिक्षण का महत्व बताया।
उन्होंने चेताया कि धन के मामलों में सतर्क रहें और ठगी से बचें। गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने संसाधनों के बेहतर उपयोग की बात कही। नवजात की देखभाल और टीकाकरण को लेकर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। ग्रीन आर्मी की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने दहेज, नशा, बाल विवाह और घरेलू हिंसा के खिलाफ उनके प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गरीबों को अब पक्के घर मिल रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों में छात्राओं की बढ़ती सफलता पर खुशी जताई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पोषण मिशन, जननी सुरक्षा और इंद्रधनुष अभियान की जानकारी दी। 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को दोहराते हुए उन्होंने स्वास्थ्य और कुपोषण मुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर दिया।
सं प्रदीप
वार्ता