Thursday, Jul 17 2025 | Time 10:44 Hrs(IST)
भारत


जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया

जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 20 मई (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन पर दुख व्यक्त किया।

डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें ईरान के इन दोनों नेताओं के साथ अपनी कई बैठकें याद हैं और उनसे हाल ही में जनवरी 2024 में मुलाकात हुई थी।

विदेश मंत्री ने एक अन्य ट्वीट किया, “हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुलाहियान के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। उनके साथ मेरी कई बैठकें मुझे याद हैं, जिनमें हाल ही में जनवरी 2024 की बैठक शामिल है। उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। हम इस त्रासदी के समय ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं।”

इससे पहले आज मेहर न्यूज एजेंसी ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अब्दुलाहियान की रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को पूर्वी अजरबैजान प्रांत के घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अभय, उप्रेती

वार्ता

More News
प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के लिए 100 जिलों का चयन इसी माह: शिवराज

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के लिए 100 जिलों का चयन इसी माह: शिवराज

16 Jul 2025 | 11:04 PM

नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के बीच कृषि पैदावार में अंतर को पाटने के लिए 11 विभागों की विभिन्न योजनाओं के समन्वयन की घोषणा की है।

see more..
मंत्रिमंडल ने ग्रुप कैप्टन शुक्ला और इसरो को बधाई दी

मंत्रिमंडल ने ग्रुप कैप्टन शुक्ला और इसरो को बधाई दी

16 Jul 2025 | 10:41 PM

नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक्सिओम-4 मिशन की सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए इसमें शामिल भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीम को एक प्रस्ताव पारित कर बधाई दी है।

see more..