मुंबई, 12 मार्च (वार्ता) भारतीय रंगों के त्योहार होली के जश्न के मौके पर, कम फॉल इन लव - डीडीएलजे म्यूजिकल में सिमरन और रॉग की भूमिका निभाने जा रहे जेना पंड्या और एशली डे की एक नई रंग-बिरंगी तस्वीर आज जारी की गई।
ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे पर आधारित नया म्यूज़िकल कॉमेडी 29 मई – 21 जून 2025 के बीच मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में प्रस्तुत होगा।यह नया म्यूज़िकल कॉमेडी भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे पर आधारित है और इसका यूके प्रीमियर मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में 29 मई से 21 जून 2025 के बीच होगा।
होली, जो प्रेम, नवजीवन और अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है, इस साल 14 मार्च को मनाई जाएगी। इस खास अवसर पर यह नई तस्वीर जारी की गई, जो इस आगामी नाटक की रोमांटिक ऊर्जा और जीवंतता को दर्शाती है।
कम फॉल इन लव-डीडीएलजे म्यूजिकल की कहानी प्रेम की सीमाओं को तोड़ती है और अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ती है। यही भावना होली के त्योहार से भी मेल खाती है, जिससे यह नाटक भारतीय प्रेम-कथा की इस क्लासिक विरासत को एक शानदार श्रद्धांजलि देता है।‘कम फॉल इन लव्ह- द डीडीएलजे म्युझिकल’' ब्रिटेन और भारत की पृष्ठभूमि में आधारित है और इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं, जो ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' के मूल निर्देशक हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है, जो 1995 में रिलीज़ होने के बाद से लगातार मुंबई में प्रदर्शित हो रही है।
प्रेम
वार्ता