खेलPosted at: Jan 19 2025 2:43PM जोमेल वारिकन की घातक गेंदबाजी पाकिस्तान 157 रन पर ढ़ेर

मुल्तान 19 जनवरी (वार्ता) जोमेल वारिकन (32 रन देकर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पाकिस्तान को दूसरी पारी में 157 के स्कोर पर समेट दिया। गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला है।
आज यहां पाकिस्तान ने कल के दूसरी पारी में तीन विकेट 109 रन के आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में सऊद शकील (दो) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें वारिकन ने ग्रीव्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद वारिकन ने मोहम्मद रिजवान(दो) को भी अपना शिकार बना लिया। बल्लेबाजी करने आये आगा सलमान ने कामरान गुलाम के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 38वें ओवर में वॉरिकन ने कामरान गुलाम (27) को आउटकर पाकिस्तान को छठा झटका दिया। नोमान अली (दो), साजिद खान (पांच), खुर्रम शहजाद (शून्य) पर आउट हुये। 47वें ओवर में गुडाकेश मोती ने आगा सलमान (14) को आउटकर 157 के स्कोर पर पाकिस्तान की दूसरी पारी का अंत कर दिया। पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त के आाधार पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251रनों का लक्ष्य मिला।
वेस्टइंडीज की ओर जोमेल वारिकन ने 18 ओवरों में 32 रन देकर सात विकेट लिये।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाये थे। वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 के स्कोर पर सिमट गई थी।
राम
वार्ता