Tuesday, Mar 18 2025 | Time 09:22 Hrs(IST)
खेल


कबड्डी विवाद: गिरोह ने 11वीं के छात्र पर हमला कर किया घायल

कबड्डी विवाद: गिरोह ने 11वीं के छात्र पर हमला कर किया घायल

थूथुकुडी, 10 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में श्रीवैकुंठम के पास कट्टियाम्मलपुरम में सोमवार सुबह को कबड्डी को लेकर हुए विवाद के कारण तीन सदस्यीय गिरोह ने स्कूल जाने वाली बस में सवार 11वीं कक्षा के एक छात्र पर दिनदहाड़े हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरियानायागीपुरम गांव का रहने वाला टी देवेंद्रन (17) अपने गांव से पढ़ाई के लिये तिरुनेलवेली स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जा रहा था। तभी हथियारबंद गिरोह ने सुबह कट्टियाम्मलपुरम इलाके में बस को रोक लिया। गिरोह ने देवेंद्रन को बस से बाहर निकाला और सबके सामने दरांतियों से उस पर कई वार किए।पीड़ित के चिल्लाने पर भी डर के कारण बस यात्रियों और राहगीरों ने बीच-बचाव नहीं किया। छात्र पर हमला करने के बाद गिरोह मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गया।

छात्र के सिर, हाथ, पैर और पेट पर कई जगह कटने के निशान थे। उसे श्रीवैकुंठम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और फिर तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गयी है।

सूचना मिलने पर श्रीवैकुंठम के पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्णन मौके पर पहुंचे और जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देवेंद्रन और दूसरे समूह के बीच कबड्डी खेलने को लेकर दुश्मनी थी। इस बीच, तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तनाव व्याप्त हो गया, क्योंकि बड़ी संख्या में पीड़ित के रिश्तेदार एकत्र हुए और हमले में शामिल हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्पताल और उसके आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

श्रद्धा.संजय

वार्ता

More News
पटेल ने ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का किया उद्घाटन

पटेल ने ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का किया उद्घाटन

17 Mar 2025 | 11:48 PM

गांधीनगर, 17 मार्च (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का उद्घाटन किया।

see more..
जैक ड्रेपर ने होल्गर रूण को हराकर इंडियन वेल्स खिताब जीता

जैक ड्रेपर ने होल्गर रूण को हराकर इंडियन वेल्स खिताब जीता

17 Mar 2025 | 11:42 PM

कैलिफोर्निया, 17 मार्च (वार्ता) ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने पुरुष वर्ग के इंडियन वेल्स फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रूण को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीत लिया।

see more..
टीम बदलाव के दौर से निपटने में सक्षम: मेहदी हसन

टीम बदलाव के दौर से निपटने में सक्षम: मेहदी हसन

17 Mar 2025 | 11:36 PM

ढाका, 17 मार्च (वार्ता) बंगलादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज का मानना है कि टीम में पर्याप्त अनुभवी खिलाड़ी है और वे प्रमुख वरिष्ठ खिलाड़ियों के हाल ही में संन्यास लेने के बाद चल रहे बदलाव के दौर से उबरने में सक्षम है।

see more..
योगी से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

योगी से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

17 Mar 2025 | 11:30 PM

लखनऊ, 17 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के रोमांचक मुकाबलों से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम ने सोमवार को टीम ओनर संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

see more..
सबालेंका को हराकर एंड्रीवा ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब

सबालेंका को हराकर एंड्रीवा ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब

17 Mar 2025 | 11:24 PM

कैलिफोर्निया, 17 मार्च (वार्ता) रूस की महिला वर्ग की टेनिस खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

see more..