Thursday, Jul 17 2025 | Time 21:29 Hrs(IST)
खेल


कंगना को नियुक्त किया विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेसडर

कंगना को नियुक्त किया विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेसडर

नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने प्रसिद्ध अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई।

सार्वजनिक जीवन में एक शक्तिशाली आवाज सुश्री रनौत का जुड़ाव देश में पैरा-एथलेटिक्स के लिए अपार ऊर्जा, दृश्यता और नए सिरे से फोकस लाता है। ब्रांड एंबेसडर के रूप में वह लचीलेपन, समावेश और उत्कृष्टता के मूल्यों की पैरवी करेंगी।

इस अवसर पर पीसीआई के अध्यक्ष और दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने कहा,

“भारत के खिलाड़ियों के प्रति उनका जुनून, प्रभाव और प्रतिबद्धता उन्हें नयी दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एक आदर्श दूत बनाती है।”

अपनी नई भूमिका पर विचार साझा करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “भारत के पैरा एथलीट हर दिन क्या संभव है, इसे फिर से लिख रहे हैं। मैं उनका समर्थन करने और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। पैरा खेल केवल प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है- यह साहस के बारे में हैं और मुझे हमारे चैंपियन खिलाड़ियों के पीछे खड़े होने पर गर्व है।”

भारतीय पैरालंपिक समिति का मानना ​​है कि कंगना की आवाज पैरा खेलों के साथ सार्वजनिक जुड़ाव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी और देश भर में एथलीटों और प्रशंसकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

उल्लेखनीय है कि सितंबर-अक्टूबर में होने वाली नई दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 100 से अधिक देशों के एथलीट भाग लेंगे और यह भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्टिंग स्पर्धा होगी है।

राम, उप्रेती

वार्ता