मंबई, 12 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड के जाने-माने सितारे कार्तिक आर्यन और मलाइका अरोड़ा ने बहुप्रतीक्षित एंथोलॉजी फिल्म माय मेलबर्न की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की।
फिल्म माय मेलबर्न का निर्देशन फिल्म इंडस्ट्री के चार बेहतरीन फिल्ममेकर कबीर खान, इम्तियाज़ अली, ओनिर और रीमा दास ने किया है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म की निर्माता मितु भौमिक लैंगे, पूरी कास्ट और क्रू, और चारों निर्देशक कबीर खान, इम्तियाज़ अली (अपने भाई आरिफ अली के साथ), ओनिर और रीमा दास मौजूद थी। इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारे भी नज़र आए, जिनमें शूजीत सरकार, रसिका दुगल, आहाना कुमरा, अमित साध, निमृत कौर अहलूवालिया, करण टैकर, अंशुमन झा, अरुषि शर्मा, विजय कृष्ण आचार्य, ऋत्विक धंजानी, मेधा शंकर और कई अन्य शामिल थे।
फिल्म माय मेलबर्न में चार अनोखी कहानियां शामिल हैं, जो प्रवासन, पहचान, और जिजीविषा जैसे विषयों को दर्शाती हैं। यह फिल्म भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं को एक मंच पर लेकर आती है।
कार्तिक आर्यन ने कहा, फिल्म माय मेलबर्न ,भारत के सबसे पसंदीदा फिल्ममेकर्स द्वारा बनाई गई एक बेहद अहम फिल्म है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह एक ऐसी फिल्म है जो विनम्र, सहानुभूति और दयालुता को दिखाती है। मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए और इसे प्यार देना चाहिए। माय मेलबर्न एक ऐसी फिल्म है, जिससे आप पहली ही बार में प्यार कर बैठेंगे। इस फिल्म की पूरी टीम के लिए मेरे दिल में बहुत सारा प्यार है। खासकर मितु, जो इस फिल्म की रीढ़ हैं और उन्होंने इसे बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। साथ ही कबीर सर, इम्तियाज़ सर, ओनिर सर, और रीमा मैम, और सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है।
फिल्म माय मेलबर्न ,भारत में 14 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।
प्रेम
वार्ता