Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:30 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर :उमर और फारूक अब्दुल्ला ने लोगों को दीं होली की शुभकामनाएं

कश्मीर :उमर और फारूक अब्दुल्ला ने लोगों को दीं होली की शुभकामनाएं

श्रीनगर, 13 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

होली की शुभकामनाओं में मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि होली के रंगों की तरह देश की सांस्कृतिक विविधता भी रंगों की एक झलक पेश करती है और समय की मांग है कि इस त्योहार को देश की बहुलतावादी लोकाचार की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं के अनुसार मनाया जाए।

उन्होंने प्रार्थना की कि यह त्योहार देश और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में शांति, समृद्धि और सांप्रदायिक सद्भाव की संभावनाओं को बढ़ाए।

सोनिया सैनी

वार्ता