राज्यPosted at: Jan 27 2025 2:13PM खड़गे और राहुल महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को करेंगे संबोधित
महू, 27 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज दिन में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महू में कांग्रेस की जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को संबोधित करेंगे।
महू के बेटरनरी कॉलेज में आयोजित होने वाली जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को श्री खड़गे और श्री गांधी संबोधित करेंगे। दोनों नेता दोपहर में सभा को संबोधित करने के बाद संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को यहां के अंबेडकर मेमोरियम में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ता और अंबेडकर के अनुयायी संविधान की रक्षा का संकल्प लेने के लिए जुटेंगे।
बघेल
वार्ता