Sunday, Jul 13 2025 | Time 11:22 Hrs(IST)
भारत


खट्टर ने की सीपीडब्ल्यूडी की भूमिका, नवाचार की सराहना

खट्टर ने की सीपीडब्ल्यूडी की भूमिका, नवाचार की सराहना

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश के विकास में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की भूमिका की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस संगठन ने समय की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने अंदर जो बदलाव किए है वे भी सराहनीय हैं।

श्री खट्टर ने सीपीडब्ल्यूडी के 170 वें वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा की देश की इस प्रमुख निर्माण एजेंसी ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक एक उल्लेखनीय यात्रा की है। उन्होंने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने कितनी सहजता से विकास किया है और समय की जरूरतों के अनुरूप खुद को ढाला है, ताकि देश भर में बड़ी परियोजनाओं के रूप में वर्तमान समय में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखी जा सके।

समारोह में आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू , आवास एवं शहरी मामलों के सचिव अनुराग जैन और सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक राजेश कुमार कौशल और सीपीडब्ल्यूडी के विशेष महानिदेशक (मुख्यालय) एस.पी. चौधरी के साथ-साथ देश भर से आए सीपीडब्ल्यूडी के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री साहू ने कहा कि पिछले दशक में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया परिवर्तन उल्लेखनीय है। इसकी सफलता और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित नई संसद का उदाहरण दिया।

एमओएचयूए के सचिव अनुराग जैन ने 170वें वार्षिक दिवस पर सीपीडब्ल्यूडी को बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए सीपीडब्ल्यूडी को नए भारत के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने और योगदान देने की इच्छा जताई।

उन्होंने कहा कि एक तकनीकी विभाग के रूप में सीपीडब्ल्यूडी को उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जहां त्वरित आर्थिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नवाचार और आधुनिकीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें दुनिया भर में विकास के सफल मॉडलों का अध्ययन करना चाहिए और उन्हें अपने उपयोग के लिए उष्णकटिबंधीय बनाना चाहिए।

सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक राजेश कुमार कौशल ने कहा कि विभाग पिछले दशक में परिवर्तन, नवाचार, वितरण और छवि निर्माण के मार्ग पर सक्रिय रूप से आगे बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन प्रबंधन, तेज और गुणवत्तापूर्ण निर्माण, नई तकनीकों को अपनाने, गुणवत्ता और अर्थव्यवस्था के साथ समय पर परियोजनाओं को पूरा करने, नए ग्राहकों को जोड़ने, नए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने, विभाग के विकास के लिए नई नीति पहलों को लागू करने के मामले में सीपीडब्ल्यूडी की उपलब्धियां और गतिविधियां महत्वपूर्ण रही हैं।

मनोहर.संजय

वार्ता

More News
सदर बाजार में आग की घटना सरकार की विफलता का नतीजा :नरेश

सदर बाजार में आग की घटना सरकार की विफलता का नतीजा :नरेश

12 Jul 2025 | 11:55 PM

नयी दिल्ली 12 जुलाई (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने सदर बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में आग की घटना को प्रशासनिक लापरवाही और दिल्ली सरकार की विफलता का नतीजा बताया है।

see more..
मोदी से मिले माझी, ओड़िशा में विकास कार्यों के बारे में की बातचीत

मोदी से मिले माझी, ओड़िशा में विकास कार्यों के बारे में की बातचीत

12 Jul 2025 | 9:49 PM

नयी दिल्ली 12 जुलाई (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में विकास परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

see more..
मराठा सैन्य धरोहरों का यूनेस्को की सूची में शामिल होना गौरवान्वित करता है :मोदी

मराठा सैन्य धरोहरों का यूनेस्को की सूची में शामिल होना गौरवान्वित करता है :मोदी

12 Jul 2025 | 9:39 PM

नयी दिल्ली,12 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के मराठा सैन्य धरोहरों को प्रतिष्ठित यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर अत्यधिक गर्व और खुशी व्यक्त की है।

see more..