Saturday, Jul 19 2025 | Time 14:10 Hrs(IST)
खेल


खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन क्षेत्रीय लीग 130 प्रतिपर्धी लेंगे हिस्सा

खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन क्षेत्रीय लीग 130 प्रतिपर्धी लेंगे हिस्सा

नयी दिल्ली, 17 जून (वार्ता) मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 से 21 जून तक चलने वाली अस्मिता खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन क्षेत्रीय लीग में जूनियर, सीनियर और युवा बॉडीवेट श्रेणियों में लगभग 130 भारोत्तोलक प्रतिस्पर्धा करेंगे।

खेल मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंदौर के श्री राम जिमनैजियम में यह लीग आयोजित की जाएगी। इसमें जूनियर और सीनियर भारोत्तोलक 45 किग्रा से लेकर 87प्लस किग्रा तक 10 भार श्रेणियों में भाग लेंगे, जबकि युवा महिला भारोत्तोलक भी 40 किग्रा से लेकर 81 प्लस किग्रा तक 10 भार श्रेणियों में भाग लेंगी।

वर्ष 2024-25 सत्र के लिए खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग टूर्नामेंट पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रमों मे इंदौर में क्षेत्रीय कार्यक्रम के बाद, इस वर्ष ओडिशा के भुवनेश्वर और उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में क्षेत्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह देशभर में प्रतिभाशाली भारोत्तोलकों की पहचान और उन्हें विकसित करने वाली लीग है। इन क्षेत्रीय दौरों के बाद वर्ष 2025 में ओडिशा में प्रत्येक क्षेत्र के शीर्ष भारोत्तोलक एक निर्धारित अंतर-क्षेत्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

खेलो इंडिया टूर्नामेंट में पिछले कुछ वर्षों में ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए बिंद्यारानी देवी, हर्षदा शरद गरुड़, आकांक्षा व्याहारे और सौम्या दलवी जैसी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भाग लेती रही हैं।

उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा संचालित यह कार्यक्रम देशभर के भावी भारोत्तोलन चैंपियनों की प्रतिभा और क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक बहुत बड़ा मंच प्रदान करता है।

राम

वार्ता