खेलPosted at: Feb 9 2025 8:21PM किरियन जैक्वेट ने जीता चेन्नई ओपन एकल का खिताब
नुंगमबक्कम (तमिलनाडु) 09 फरवरी (वार्ता) फ्रांस के किरियन जैक्वेट ने रविवार को फाइनल में स्वीडन के इलियास यमेर को हराकर चेन्नई ओपन 2025 टेनिस पुरुष एकल खिताब जीता।
आज यहां एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में विश्व में 273वें नंबर के खिलाड़ी किरियन जैक्वेट ने रैंकिंग में 332वें स्थान पर काबिज इलियास यमेर को 7(7)-6(1), 6-4 से हराकर अपना पहला एटीपी एकल टेनिस खिताब जीता।
जैक्वेट ने फाइनल के शुरुआती गेम में यमेर की सर्विस तोड़कर मैच की सकारात्मक शुरुआत की। इसके बाद अगले तीन गेम तक अपनी सर्विस बरकरार रखी। जैक्वेट ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7-1 से जीत दर्ज की।
फ्रांसीसी खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने दूसरे सेट के चौथे गेम में यमेर की सर्विस तोड़कर खुद को ड्राइवर की सीट पर पहुंचा दिया। यमेर ने वापसी की और सातवें गेम में जैक्वेट की सर्विस तोड़ी लेकिन यह काफी नहीं था। जैक्वेट ने मैच के अंतिम गेम में फिर से यमेर की सर्विस तोड़कर मुकाबला जीतकर चेन्नई ओपन का खिताब अपने नाम किया।
राम
वार्ता