Wednesday, Jun 25 2025 | Time 07:50 Hrs(IST)
खेल


इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

लखनऊ 22 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जम कर अभ्यास कर रहे हैं।

मुख्य कोच एंडी फ्लावर,सहायक कोच विजय दहिया और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स के साथ टीम के खिलाड़ियों ने बुधवार को निर्धारित अभ्यास सत्र में फिटनेस के साथ बैटिंग, बॉलिंग व फील्डिंग का अभ्यास किया। सबसे पहले मनन वोहरा व आयुष बडोनी ने बैटिंग का अभ्यास किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर चौके छक्के लगाए और 30 बार से ज्यादा गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा।

इस पर कोच ने उनकी हौसलाफजाई की। इसके बाद स्वप्निल व क्रुणाल पांड्या ने भी बैटिंग का अभ्यास किया और जमकर छक्के लगाए। प्रेरक मांकड़, दीपक हुडा समेत अन्य बैट्समैन ने भी अपनी प्रतिभा से मन मोह लिया। वहीं कुणाल पांड्या, आवेश खान, युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, रवि आदि ने बेहतरीन गेंदबाजी का अभ्यास किया। जोंटी रोड्स ने नेट पर दीपक हुडा को प्रशिक्षण दिया तो मैदान पर क्रुणाल पांड्या को अभ्यास कराया।

लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना पहला मैच एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलेगी।

प्रदीप

वार्ता

More News
प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

24 Jun 2025 | 10:23 PM

लीड्स 24 जून (वार्ता) प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर (दो-दो विकेट) के झटको को झेलते हुए इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन मंगलवार को मैदान गिला होने के कारण खेल रोके जाने के समय चायकाल तक चार विकेट पर 269 रन बना लिये है। अभी उसे मैच जीतने के लिए 102 रन और बनाने है और छह विकेट उसके पास शेष है।

see more..