उदयपुर, 22 मई (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर में महाराणा प्रताप की जयंती नौ जून को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजनों के साथ मनाई जाएगी।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष डॉ बी पी शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष जयंती पर चार दिवसीय आयोजन होंगे, जो छह जून से शुरू होंगे। इस बार के आयोजनों में विभिन्न विषयों की पांच कार्यशालाओं सहित राष्ट्र सभा, कवि सम्मेलन भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि जयंती की पूर्व संध्या पर आठ जून को शाम साढ़े पांच बजे जयंती समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के लिये राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आग्रह पत्र भेजा गया है।
डाॅ शर्मा ने बताया कि नौ जून को जयंती पर आयोजनों का आरंभ महाराणा प्रताप की विशाल बैठक प्रतिमा के दुग्धाभिषेक से होगा। दस बजे से शाम तक विभिन्न कार्यशालाओं की विशेष मास्टर कक्षायें चलेंगी। शाम साढ़े पांच बजे विशाल सभा होगी, जिसमें उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में ओजस्वी संतों का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
समिति के मंत्री महावीर चपलोत ने बताया कि आठ जून को रात साढ़े आठ बजे कहानी वाचन कार्यक्रम होगा जिसमें जाने-माने रंगकर्मी विलास जानवे, मनीष शर्मा प्रस्तुति देंगे। नौ जून को रात आठ बजे वीर रस कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें काव्य जगत के हस्ताक्षर हरिओम सिंह पंवार, राम भदावर, अशोक चारण, सुदीप भोला, अजातशत्रु, किशोर पारीक आदि अपनी ओजस्वी रचनायें प्रस्तुत करेंगे।
सुनील.श्रवण
वार्ता